मीडिया

 मीडिया की जरूरत आम आदमी को क्यों जबकि आम आदमी सक्षम है अपनी बात समुचित व्यवस्था व समुचित सरकार तक पहुंच बनाये रखने में  कारण वह मतदाता है पर गम्भीर सवाल अपने आप खड़े हो जाते  और सवाल सवाल ही रह जाते परंतु समुचित व्यवस्था व समुचित सरकार सवाल  खड़े न हो के लिए  लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया से भयभीत रहती कारण उसे सवाल पूछने का अधिकार है और सवाल का जबाव पाने का भी जिस दिन मीडिया इस तथ्य से भिज्ञ होगी मीडिया सक्रिय । मीडिया से आम आदमी अपेक्षित रहता है तब जब विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका  से आम आदमी उपेक्षित हो जाय की अपेक्षा ही  वह मीडिया चाहे प्रिंट, वेबसाईट, आनलाइन, सोशल नेटवर्किंग क्यों न हो मीडिया है लोकतंत्र का सजग प्रहरी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सड़क पर अतिक्रमण हटाने