सड़क पर अतिक्रमण हटाने

ग्रामीण बाजार जामणी खाल में सड़क 9 मीटर होनी चाहिए पर लोकनिर्माण विभाग ने दुकान मालिकों को नोटिस कुछ दिन पहले दिया और आज अतिक्रमण हटाने बुलडोजर मय प्रशासन अमला आई। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोकनिर्माण बाजार में वाहनो के लिए खड़े होने के लिए स्थान नहीं बनाता जिससे वाहन मालिक दुकानों के आगे अपने वाहन आड़े तिरछे जब तक चाहे खड़े रखते है जिससे जनता के लिए पैदल पथ अवरोध होता है और दुकान दार भी वाहन मालिकों के साथ में दुकान का रास्ता खुला रखने के लिए गिड़गड़ाने लगते रहते और लोकनिर्माण विभाग मस्त इसके लिए आम जनता का व्यापक जनहित देखा जाय वाहन खड़े रखने के लिए लोकनिर्माण विभाग सड़क की व्यवस्था एक गम्भीर सवाल है तस्वीर तथ्य प्रस्तुत।