पेड़ पर लटकती लाश से क्षेत्र में सनसनी
नैखरी से नीचे रौढधार आने वाले रास्ते पर गांव करास और गांव रौढ लगा धरूण के बीच जंगल में एक पेड़ पर एक ही रस्सी पर दोहरी झूलती लाश गांव धरूण के एक चरवाहे ने एस एस पी टिहरी को २९ जूलाई को सूचना दी जिससे थाना हिण्डोला खाल ने कार्रवाई करके दोनो शवों का पंचनामा भरकर लटकती लाश पेड़ से उतार दी दो शवों के जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।देर रात तक पुलिस की कार्रवाई से दोनों शवों की पहचान लड़की जिसकी उम्र १८ बर्ष गांव चपोली पट्टी बनगढ जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट १८ जूलाई २०२१ को थाने में दर्ज हुई थी और लड़का जिसकी उम्र १८ बर्ष गांव चौण्डी पट्टी पौड़ी खाल का लड़की के फोन से काल डिटेल से हुई। पेड़ पर दोनो का एक साथ फांसी लगाना पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर घटना का तथ्य का पता लगेगा ।