गांव का लोकतंत्र बनाये मजबूत
उतराखण्ड मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे के लिए बूथ लेबल अधिकारी आँगनबाड़ी का काम करने वाले घर घर जाकर वोटर लिस्ट बना रहे है । गांव के गांव खाली है लेकिन जब अपने गांव की सरकार बनानी हो तो वे लोग भी वोट देने आ जाते जो गांव के मूल निवासी तो है लेकिन गांव मे नियमित रहते ही नहीं और गांव की ऐसी सरकार बना देते कि लोकतंत्र का रिमोट कंट्रोल नौकरशाही के हाथों मे 5साल तक विकास की थाह लेता रहता की अनंत प्रकिया चलती-फिरती रहतीं और लोकतंत्र उस तरंह नही दीखता जिस तरह व्यवस्था है के लिए लोकतंत्र को जिन्दा रखना है तो हर गांव मे अपनी सरकार बनाने के लिए उस गांव के जो मूलनिवासी है गांव मे नियमित रहे से ही वोटर सूची बने और आधार नम्बर लिंक हो जिससे गांव पलायन से खाली नहीं हो गांव में नियमित रहने वाले लोग ही गांव की सरकार बना कर लोकतंत्र जिन्दा रख कर गांव मे ही नियमित कार्यालय खुलवाये उस भवन पर जिस पर अब तक जनता का पैसा खर्च हो चुका की पहल जरूरी यह तभी सम्भव जब आ लौट चले गांव को गांव मे लोकतंत्र को मजबूत बनाने ।सम्पादक-शीशपाल सिंह रावत ।
उत्तम विचार हैं आपके
जवाब देंहटाएंPardhan ky vote par yaad aaty hai Ji logo ko 🙏 har Aadmi ji kidr rhyta o Ji 🙏
जवाब देंहटाएं