संदेश

अगस्त 9, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आखिर शुभ घड़ी आ ही गई

अयोध्या के राम कोट मैं राम के मंदिर की आधारशिला 5 अगस्त 2020 को अभिजीत मुहूर्त में रखी गई 495 साल के बाद शुभ घड़ी आ ही गई नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने भारत के प्रधान सेवक के रूप में राम मंदिर की आधारशिला रखी।

एन सी सी यथावत

उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग ब्लाक के खासपटटी क्षेत्र के न्याय पंचायत धरूण के ग्राम पंचायत श्रीकोट की जमीन एन सी सी एकेडमी के लिए अधिग्रहित कर तात्कालिक सरकार ने शिलान्यास किया था वर्तमान सरकार एन सी सी एकेडमी पौड़ी गढ़वाल के देवाल ले गई पर ब्लाक देवप्रयाग की जनता ने विरोध शुरू किया धरना-प्रदर्शन चलता रहा के बीच खासपटटी क्षैत्र के बंगारी गांव के पूर्व सैनिक गब्बरसिंह बंगारी ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी का फैसला आया एन सी सी मालड़ा श्रीकोट में यथावत रहेगी। यह खासपटटी है इसका अपना इतिहास है।