संदेश

अक्टूबर 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवभूमि नशे की गिरप्त में

 उतराखण्ड पहाड़ की अवधारणा  एक राज्य जिसे देवभूमि कहा जाता बना रहने के लिए ही उतरप्रदेश से आज से 25 साल पहले युवा शक्ति मातृ शक्ति की शहादत से बना आज उतराखण्ड का बचपन नशे की गिरप्त में इस तरह जकड़ चुका गम्भीर सवाल। सूचना अधिकार, मानवाधिकार, सेवा का अधिकार कुछ भी प्रयोग करो कानून और नीति जिनके पास है वे मौन आखिर शासन और व्यवस्था  जिस नियम से चलती है उसका प्रयोग क्यों नहीं देव भूमि के लिए गम्भीर सवाल सवाल ही रह गया आखिर जिम्मेदारी किसकी जो देवभूमि नशा मुक्त नहीं हो रही और बचपन नशे की गिरप्त में।