सोमवार, 30 सितंबर 2024

पक्षी का घोंसला और मनुष्यता

 जिस तरह  खेत की मेंड पर घास की  पत्तियों पर  पक्षी ने घोंसला बनाया  अपना बंश बेल का सृजन किया बच्चे बड़े हुए पक्षी उड़ा और  पक्षी के बच्चे भी उड़े और घोंसला यही रह गया। 

आज यह सम्पादक कृषि पत्र कारिता का परीक्षण कर रहा था इस घोंसले पर दृष्टि पड़ी और पोस्ट लिख दी  जिस तरह पक्षी ने घोंसला बनाया अपने बंश बेल का सृजन किया बच्चे बड़े हुए उड़ गए अपने आप भी उड़ गया और घोंसला यही रह गया  पर इस दुनिया में मनुष्यों को मनुष्यता का जीवन पक्षियों से प्रेरणा लेकर जीना ही मनुष्यता है तस्वीर तथ्य।


25 वां राज्य स्थापना दिवस

 9नवम्बर 2000 को उतराखण्ड राज्य की स्थापना उतरांचल नाम से हुई कुछ समय बाद उतराखण्ड नाम दिया गया आज 25 वां राज्य स्थापना दिवस आरम्भ।