सतर्कता
उत्तराखंड सरकार ने कोरोनावायरस के प्रति आम सूचना जारी की कि मास्क जरुरी। सर्द का मौसम कोरोनावायरस को पनपने का अहम सूत्र है इसके लिए सतर्कता जरूरी। मार्च 2020 से सितम्बर 2021तक कोरोनावायरस के प्रति गहन सतर्कता ने भारत के लोगों में जिस तरह जीवन जीने की जिजिविषा का संचार बनाये रखा परअक्टूबर 2021से दिसम्बर 2022तक अर्थव्यवस्था पटरी पर खड़ी होती दिखने लगी से दिसम्बर 2022फिर सतर्कता जरूरी । सम्पादक।