लोकतंत्र में जिवितता दिखनी चाहिए

लोकतंत्र तभी जिवित दिख सकता है जब जनता स्वयं जनप्रतिनिधि बनने के लिए आगे आये देवप्रयाग विकास खण्ड कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा सूचना का तथ्य लोकतंत्र की जिवितता का प्रदर्शन करता है कि आखिर जनता क्यों नहीं लोकतंत्र की ध्वज वाहक बनने के लिए उत्साहित है गम्भीर सवाल।