एडवेंचर की तलाश
पहाड़ में घिसघोड़ी वाली रास्ता बन जाय जिसे आधुनिक लोग एडवेंचर कहते है और यह तकनीकी जंम्पींग के नाम पर पैसा कमाने के लिए शिवपुरी श्रृषिकेष में लगी हुई है और अब देवप्रयाग के पास में निर्मित हो रही है का विचार इस सम्पादक को आया तो जरोला वाली सड़क किलोमीटर 8 पर पंयारी नामी तोक में है जो काण्डी बडेड़ा ग्राम पंचायत के रौंखड़यो नामी तोक में निवास करने वाले परिवारों के लिए भी आवागमन का साधन बन सुलभ और मनोरंजन के लिए एडवेंचर भी रोमांच पैसा कमाने की तकनीकी भी कुछ तो बेरोजगारी हटेगी और पलायन रूकेगा और शुद्ध हवा भी फेफड़ों के लिए। यह तभी सम्भव होगा जब घिसघोड़ी डिजाइन का एडवेंचर बनेगा। सम्पादक- नदी घाटी और पहाड़।