एन सी सी अकादमी खासपटी में खुले
भारत की 5 वी एन सी सी अकादमी का शिलान्यास उतराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग ब्लाक के गांव सिरकोट रौढधार मे उतराखण्ड की पूर्ववर्ती सरकार ने दिसम्बर 2016मे किया खासपटी की जनता बड़ी खुश हुई और जून 2019 मै उतराखण्ड की वर्तमान सरकार ने एन सी सी अकादमी पौड़ी गढ़वाल के देवार मे घोषित करके वितीय सहायता सहित दे दी जिससे खासपटी की जनता नाराज हो गयी ।जूलाई 10तारीख 2019से एन सी सी अकादमी वापस लाओ क्रमिक अनशन आदि कार्यक्रम ब्लाक मुख्यालय हिंडोला खाल मे गतिमान है ।समुचित सरकार इस मामले में क्या निर्णय लेती है यह2022की राजनीति का पथ संचालन भी तय करेगी ।सम्पादक शीशपाल सिंह रावत ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें