संदेश

दिसंबर 24, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जल जीवन मिशन

 जल जीवन मिशन हर घर के लिए एक नल अति सुन्दर योजना है परन्तु यह उस तरह जमीन पर नहीं दिखेगी जिस तरह यह होनी चाहिए इसके लिए एक ही विकल्प है भारत सरकार अपने स्तर से जितने नये पाईप आधा इंच ,पौंण इंच, एक इंच के जमीन पर बिछेंगे को नापे जांचे  हिसाब मिल जायेगा सामग्री का इसके बाद बिछाई गई पाइप लाइन  को देखा  जाय हिसाब मिल जायेगा मजदूरी का रही बात पानी की आपूर्ति की जांच इसके लिए बिछाई गई पुरानी लाईन  जिस मद से भी बिछी थी को छेड़ा न जाय और न उस पर पानी चलाया जाय बल्कि उसे भी नापा जाय रिकॉर्ड रखा जाय पुराना सा पुराना सभी मदो का हिसाब मिल जायेगा और बिछाई गई जल जीवन मिशन की नई लाईन पर  ही पानी का विभाग पानी चलाये तो जल जीवन मिशन का सच सामने आ जायेगा कि हर घर के लिए नल। सम्पादक_नदी घाटी और पहाड़।