इगास
उत्तराखंड में इगास के त्योहार के लिए उत्तराखंड की समुचित सरकार ने छुट्टी का शासनादेश जारी किया ताकि सभी लोग अपने स्तर से इगास का त्योहार मना सकें वैसा देखा जाय इगास सूर्य के ध्वज वाहक का प्रतिक भी है कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी को सतयुग का जन्म हुआ और एकादशी के दिन प्रकाश पुंज याने भैलो बनाकर लोग सूर्य के ध्वज को खेल खेल में नमन करते।