GRIB KI THALI KI NITI
खाध्य सुरछा योजना को लेकर गांव जरोला में बैठक हुई १३ बी पी एल २८ अन्तोदय कार्डधारको को ही खाध्य सुरछा योजना में चयन किया गया ९४ ए पी एल कार्डधारको में से कोई भी कार्डधारक खाध्य सुरछा योजना में चयन नही हो सका क्योंकि जनगणना के आधार पर ६० प्रतिसत लोगो को चयन करने का मानक तय से गांव जरोला को स्वीक्रत १५६ लोगो की संख्या बी पी एल अन्तोदय की यूनिटों से ही पूरी हो चुकी थी देवप्रयाग विकास खंड की ११५ ग्राम पंचायतो से ६१५२ यूनिटों को हो खाध्य सुरछा योजना में लिया जाना लछ्य है गरीब की थाली के नाम पर सरकार किस तरह वोट बैंक की राजनीती कर रही पर बी पी एल अन्तोदय से अलग हटकर ए पी एल कार्डधारको से ही खाध्यसुरछा कार्ड बनाती तो वोट बैंक की राजनीती भी कामयाब होती और देवप्रयाग ब्लाक के हर ग्राम पंचायतो को बराबर बराबर ५३ यूनिटों का लछ्य खाध्य सुरछा योज...