मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

विकास का स्टाइल

 क्षेत्र पंचायत नीधि विकास खण्ड देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल आम रास्ते पर विकास तस्वीर तथ्य। 


सोमवार, 30 सितंबर 2024

पक्षी का घोंसला और मनुष्यता

 जिस तरह  खेत की मेंड पर घास की  पत्तियों पर  पक्षी ने घोंसला बनाया  अपना बंश बेल का सृजन किया बच्चे बड़े हुए पक्षी उड़ा और  पक्षी के बच्चे भी उड़े और घोंसला यही रह गया। 

आज यह सम्पादक कृषि पत्र कारिता का परीक्षण कर रहा था इस घोंसले पर दृष्टि पड़ी और पोस्ट लिख दी  जिस तरह पक्षी ने घोंसला बनाया अपने बंश बेल का सृजन किया बच्चे बड़े हुए उड़ गए अपने आप भी उड़ गया और घोंसला यही रह गया  पर इस दुनिया में मनुष्यों को मनुष्यता का जीवन पक्षियों से प्रेरणा लेकर जीना ही मनुष्यता है तस्वीर तथ्य।


शनिवार, 28 सितंबर 2024

ज्योतिष कर्तव्य व्यवहार

शास्त्र भी तीन प्रकार के हैं-ज्योतिष शास्त्र, कर्तव्य शास्त्र और व्यवहार शास्त्र। एक ही मुहूर्त में अनेकों जातक जन्मते हैं किन्तु सब अपना किया-दिया-लिया ही पाते हैं। जैसा भोग भोगना होगा वैसे ही योग बनेंगे। जैसा योग होगा वैसा ही भोग भोगना पड़ेगा यही है जीवन।

श्री चंद्र कूट वासिनी और श्री घण्डियाल देबता सिद्ध पीठ

वार गुरु बैसपाणी जामणीखाल सैनिक विश्राम गृह सड़क

 आज इस सड़क पर लोग चर्चा कर रहे थे कि सड़क आगे बढेगी।