गजा बाजार से गोतांचली नामक स्थान तक घंडय्याल देबता के मंदिर को जाने के लिए छोटी गाड़ी के लिए सड़क उतरप्रदेश सरकार से थी उतराखंड बनने पर सड़क आगे नहीं बन पाई पर आज भी गोतांचली नामक तपड़ से श्री घंडय्याल देबता के मंदिर तक जाने के लिए आदिम युग की तरह 5 किलोमीटर खड़ी पड़ी आड़ी तिरछी चढ़ाई चढ़ कर मंदिर तक पहुंचना उतराखंड राज्य बनने का सपना तो दिखा जबकि उतराखंड देवभूमि है। यदि सड़क 1 _2 किलोमीटर जिला पंचायत टिहरी, जिला प्रशासन टिहरी,नगर पंचायत गजा अपने संसाधन पब्लिक फंड या आपदा राहत फंड से आज से 23 साल पहले से 200 मीटर प्रति वर्ष भी बनानी शुरू करती तो 5600 मीटर सड़क घंडय्याल देबता के थान स्थान याने मुख्य मंदिर तक बन कर पंहुच चुकी होती जिससे आस्था पैदलयात्रा करके भी श्री घंडय्याल देबता के दर्शन सहज सुलभ कर पाती।पैदल यात्रा करते हुए सुस्ताने के लिए जिला पंचायत के द्वारा आस्था के लिए कुछ जगहों पर बैंच तो लगा रखे परंतु पानी की व्यवस्था नहीं यदि साफ सुथरा रास्ता होता दोनों तरफ रेलींग लगी होती तो आस्था व्यवस्था के प्रति कृतघ्न होती। समुचित व्यवस्था और समुचित सरकार से अपेक्षा है श्री घंडय्याल देबता के थान स्थान तक जाने के आस्था को सहज सुलभ सुगम सड़क बनाये।
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज। सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
सोमवार, 23 अक्तूबर 2023
शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2023
सोमवार, 9 अक्तूबर 2023
सोमवार, 2 अक्तूबर 2023
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
सड़क पर पानी निकासी की व्यवस्था हो
ग्रामीण बाजार जामणीखाल में कुछ दिन पहले लोकनिर्माण विभाग ने दुकानदारों को नोटिस दिया कि सड़क 9 मीटर चौड़ी होनी चाहिए पर नाप छाप की पर अतिक्रमण हटा जिससे सड़क पर पानी की निकासी व्यवस्था ने उन दुकानों पर अतिक्रमण कर दिया जो दुकान सड़क की पटरी से नीचे है और अब जल निगम की जल जीवन मिशन तथा जीओ नेटवर्क की लाईन पड़ने से सड़क पर पानी निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी जिसके लिए इस सम्पादक के द्वारा व्यापक जनहित जिससे व्यापक लोकहित सधे के तहत लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता से संवाद किया । तस्वीर तथ्य प्रस्तुत।
सोमवार, 25 सितंबर 2023
लोकतंत्र में जिवितता दिखनी चाहिए
लोकतंत्र तभी जिवित दिख सकता है जब जनता स्वयं जनप्रतिनिधि बनने के लिए आगे आये देवप्रयाग विकास खण्ड कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा सूचना का तथ्य लोकतंत्र की जिवितता का प्रदर्शन करता है कि आखिर जनता क्यों नहीं लोकतंत्र की ध्वज वाहक बनने के लिए उत्साहित है गम्भीर सवाल।
पानी और जीओ की केबिल लाईन
ग्रामीण बाजार जामणीखाल 25 तारिख को बंदी रहता आज जल निगम देवप्रयाग और जीओ नेटवर्क ने लाईन बिछाने का काम किया उस जगह पर जंहा कुछ दिन पहले सड़क 9 मीटर चौड़ी के नाम पर अतिक्रमण हटाने अभियान चला।
25 वां राज्य स्थापना दिवस
9नवम्बर 2000 को उतराखण्ड राज्य की स्थापना उतरांचल नाम से हुई कुछ समय बाद उतराखण्ड नाम दिया गया आज 25 वां राज्य स्थापना दिवस आरम्भ।
-
गोसिल भटवाड़ी गुरु देबता के बीच पहाड़ी पर फंसा बाघ को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
-
ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़...
-
ग्रामीण बाजार जामणी खाल में सड़क 9 मीटर होनी चाहिए पर लोकनिर्माण विभाग ने दुकान मालिकों को नोटिस कुछ दिन पहले दिया और आज अतिक्रमण हटाने बुल...