मतदाता जागरूकता होना जरूरी परंतु यह काम करेगा कौन जबकि संविधान में इसकेे लिए व्यवस्था है परंतु व्यवस्था व्यवस्था तक ही सीमित। देखा जाय किसी भी मतदान केंद्र में उस क्षेत्र के तहत चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार मतदाता सूची में दर्ज मतदाता से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अनुनय और विनय के साथ वे सभी प्रयास करकेजीत के लिए मत हासिल कर लेता पर यदि मतदाता संविधान सम्मत जागरूकता हासिल है तो एक ऐसा स्वस्थ लोकतंत्र दिखेगा जिसकी कल्पना सम्भव नहीं पर जरूरी है मतदाता जागरूकता इसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज। सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
रविवार, 4 दिसंबर 2022
बुधवार, 23 नवंबर 2022
बीडीसी बैठक
२२/११/२०२२को १२बजे बीडीसी बैठक ब्लाक मुख्यालय हिण्डोला खाल के सभागार में शुरू तो हुई परंतु १२बजकर ४८मिनट पर ग्राम पंचायतों से एन ओ सी के मुद्दे पर स्थगित हुई जो लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं।
बुधवार, 16 नवंबर 2022
पलायन से खाली होते पहाड़ के गांव
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पहाड़ के लिए एक गम्भीर सवाल पलायन से खाली होते पहाड़ के गांव आज चिंतन मनन का विषय बन चुका समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था अब उन खाली होते गांव के लिए सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाओं पर जनता का पैसा खर्च कर रही स्वयं में सवाल है । जब गांव के लिए सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत थी और गांव में लोग रहते थे तब न सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधा सुलभ हुई अब न उतने लोग गांव में हैं जितने परिवार रजिस्टर और मतदाता सूची में नाम दर्ज है पर पहाड़ के गांव अब सुरक्षित नहीं । समुचित व्यवस्था और समुचित सरकार प्रत्येक गांव को गांव से जोड़ने वाली सड़क , बिजली, पानी, स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाओं पर निगरानी तंत्र बनाये ताकि पलायन से खाली होते पहाड़ के गांव और उन गांवों में ऐन केन प्रकारेण स्वयं के संसाधनों से अपनी आजीविका का निर्वहन करते लोग सुरक्षित, संरक्षित रहे ताकि एक संस्कृति जिवित दिखे जिससे आ लौट चले गांव को गांव सजाने संवारने सुरक्षित संरक्षित रखने में वे लोग भी सहभागिता निभा सके जो गांव से पलायन कर चुके।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस
राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी जन मन को हार्दिक शुभकामनाएं। पत्रकारिता जन मन की आवाज़ को समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था तक पहुंचाने का काम करता है तथा समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था जन मन के लिए क्या क्या काम कर चुकी,कर रही, करेगी, करने जा रही प्रेस के द्वारा ही जनता के लिए अग्रसारित करती है पर पत्रकारिता जग जन मन की आवाज़ है । सम्पादक-नदी घाटी और पहाड़।
बुधवार, 2 नवंबर 2022
इगास
सोमवार, 31 अक्तूबर 2022
टनल पार्किंग बने
ग्रामीण बाजार जामणीखाल सिद्धपीठ चंद्रवदनी मंदिर का देवप्रयाग टिहरी मोटर मार्ग से प्रवेश द्वार है जंहा पर १००के लगभग दुकानदार अपनी आजिविका का निर्वहन करते हैं परन्तु उनकी दुकानों के आगे वाहन खड़े रहते है जिससे ग्राहक खसकने में भलाई समझते हैं जबकि बाजार में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं व्यवस्था मौन इस समस्या का समाधान है टनल पार्किंग बने।टनल पार्किंग बनाने के लिए इस सम्पादक ने तस्वीर प्रस्तुत की समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था तस्वीर वाली जगह का मौका मुआयना कर जन मन की आवाज़ जिससे व्यापक लोकहित सधे से कृतार्थ करें।
रविवार, 23 अक्तूबर 2022
बग्वाल
बग्वाल उत्तराखंड में तीन होती है रज बग्वाल,बग्वाल,इगास।रज बग्वाल राज परिवार से सम्बन्ध,बग्वाल आम आदमी से सम्बन्ध,इगास राज परिवार और आम आदमी से सम्बन्ध।अब समय बदल गया है अब पकवान, पटाखा और प्रकाश पुंज याने भैलो की जगह रेडीमेड मिठाई, फुलझड़ी और इलेक्ट्रॉनिक लड़ीयों ने ले ली। जरूरत है परम्परा और संस्कृति के अनुकूल बग्वाल का त्योहार मनाने की आ लौट चले गांव को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। शीशपाल सिंह रावत। सम्पादक_नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र।
वार गुरु बैसपाणी जामणीखाल सैनिक विश्राम गृह सड़क
आज इस सड़क पर लोग चर्चा कर रहे थे कि सड़क आगे बढेगी।
-
गोसिल भटवाड़ी गुरु देबता के बीच पहाड़ी पर फंसा बाघ को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
-
ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़...
-
ग्रामीण बाजार जामणी खाल में सड़क 9 मीटर होनी चाहिए पर लोकनिर्माण विभाग ने दुकान मालिकों को नोटिस कुछ दिन पहले दिया और आज अतिक्रमण हटाने बुल...