टनल पार्किंग बने


 ग्रामीण बाजार जामणीखाल सिद्धपीठ चंद्रवदनी मंदिर का देवप्रयाग टिहरी मोटर मार्ग से प्रवेश द्वार है जंहा पर १००के लगभग दुकानदार अपनी आजिविका का निर्वहन करते हैं परन्तु उनकी दुकानों के आगे वाहन खड़े रहते है जिससे ग्राहक खसकने में भलाई समझते हैं  जबकि बाजार में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं व्यवस्था मौन इस समस्या का समाधान है टनल पार्किंग बने।टनल पार्किंग बनाने के लिए इस सम्पादक ने तस्वीर प्रस्तुत की  समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था तस्वीर वाली जगह का मौका मुआयना कर जन मन की आवाज़ जिससे व्यापक लोकहित सधे से कृतार्थ करें।

टिप्पणियाँ

  1. टनल बनने से 1.5 किमी का सफर बच जायेगा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. टनल बनने से डेढ़ किमी का सफर के साथ बाजार में पैदल आवागमन सुरक्षित सुलभ होगा सबको अपने वाहन टनल में पार्किंग करने होंगे राजस्व आयेगा।

      हटाएं
  2. जामणीखाल में नघाप सम्पादक जी का टनल पार्किंग बनाने का सुझाव सराहनीय है। टनल पार्किंग चन्द्रवदनी बैंड या रणखेतु के कोने पर प्रस्तावित जाती भैंसकोट मार्ग के नीचे जमीन के अन्दर बन सकती है।
    यह मामला स्थानीय विधायक के संज्ञान में भी है परन्तु विधायक का कहना है कि जमीन उपलब्ध हो जाए तो यह काम हो जाएगा। दरअसल कोई बड़े दीर्घजीवी प्रोजेक्ट की सोचता ही कहां है।
    टनल पार्किंग दर्शनीय स्थल भी बन सकता है और उससे रिवेन्यू भी आ सकता है। जरा दूर की सोचें। ---- वीरेन्द्र रावत

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सड़क पर अतिक्रमण हटाने