रविवार, 25 जुलाई 2021

श्री देव सुमन


 श्री देव सुमन टिहरी रियासत के आन्दोलन कारी थे ८४दिन की भूख-हड़ताल की लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी ।

शनिवार, 17 जुलाई 2021

फल शब्जी की दुकान

 लाक डाउन में कोई दुकान खुली रही तो वह फल  शब्जी की दुकान। इसके पीछे का अर्थ शास्त्र पढ़ा जाय खेती किसानी । वास्तव में लाकडाउन ने जीवन जीने की एक जिजिविषा फल शब्जी जिसका उत्पादन खेत से किसान करता है अर्थ तंत्र  की रीढ़ बनाये रखा हुआ है।

रविवार, 4 जुलाई 2021

11वां सीएम उत्तराखंड

 11 वहां सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी का चयन 3 जुलाई 2021को हुआ ‌ तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण।

रविवार, 27 जून 2021

शब्जी बाजार जामणीखाल


 शनिवार और रविवार को उत्तराखंड सरकार ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए शब्जी और फल फूल की दुकानों को छोड़कर अन्य सामानों  का क्रय विक्रय बाजार बंद आदेश जारी किया ग्ररामीण बाजार जामणीखाल की तस्वीर तथ्य बता रही।

शुक्रवार, 25 जून 2021

जय घण्डय्याल


 शिव का भक्त और नारायण का सेवादार श्री घण्डय्याल देबता ‌उतराखण्ड देवभूमि में निवास करते है। तस्वीर तथ्य बता रही  ।

गुरुवार, 24 जून 2021

मीडिया

 मीडिया की जरूरत आम आदमी को क्यों जबकि आम आदमी सक्षम है अपनी बात समुचित व्यवस्था व समुचित सरकार तक पहुंच बनाये रखने में  कारण वह मतदाता है पर गम्भीर सवाल अपने आप खड़े हो जाते  और सवाल सवाल ही रह जाते परंतु समुचित व्यवस्था व समुचित सरकार सवाल  खड़े न हो के लिए  लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया से भयभीत रहती कारण उसे सवाल पूछने का अधिकार है और सवाल का जबाव पाने का भी जिस दिन मीडिया इस तथ्य से भिज्ञ होगी मीडिया सक्रिय । मीडिया से आम आदमी अपेक्षित रहता है तब जब विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका  से आम आदमी उपेक्षित हो जाय की अपेक्षा ही  वह मीडिया चाहे प्रिंट, वेबसाईट, आनलाइन, सोशल नेटवर्किंग क्यों न हो मीडिया है लोकतंत्र का सजग प्रहरी।

शुक्रवार, 21 मई 2021

सड़क के नारदाने

 सड़क बनने के सात चरण होते हैं तब जाकर सड़क बनती है । सूचना का तथ्य को तस्वीर तथ्य





बता रही।

वार गुरु बैसपाणी जामणीखाल सैनिक विश्राम गृह सड़क

 आज इस सड़क पर लोग चर्चा कर रहे थे कि सड़क आगे बढेगी।