गुरुवार, 24 जून 2021

मीडिया

 मीडिया की जरूरत आम आदमी को क्यों जबकि आम आदमी सक्षम है अपनी बात समुचित व्यवस्था व समुचित सरकार तक पहुंच बनाये रखने में  कारण वह मतदाता है पर गम्भीर सवाल अपने आप खड़े हो जाते  और सवाल सवाल ही रह जाते परंतु समुचित व्यवस्था व समुचित सरकार सवाल  खड़े न हो के लिए  लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया से भयभीत रहती कारण उसे सवाल पूछने का अधिकार है और सवाल का जबाव पाने का भी जिस दिन मीडिया इस तथ्य से भिज्ञ होगी मीडिया सक्रिय । मीडिया से आम आदमी अपेक्षित रहता है तब जब विधायिका कार्यपालिका न्यायपालिका  से आम आदमी उपेक्षित हो जाय की अपेक्षा ही  वह मीडिया चाहे प्रिंट, वेबसाईट, आनलाइन, सोशल नेटवर्किंग क्यों न हो मीडिया है लोकतंत्र का सजग प्रहरी।

शुक्रवार, 21 मई 2021

सड़क के नारदाने

 सड़क बनने के सात चरण होते हैं तब जाकर सड़क बनती है । सूचना का तथ्य को तस्वीर तथ्य





बता रही।

मंगलवार, 18 मई 2021

लाकडाउन२०२१

 मई के महीने का लाकडाउन अपने आप में जीवन के प्रति जिजिविषा है। देखा जाय २०२० का लाकडाउन से ही सूचना का तथ्य समीक्षा की जाती तो २०२१ लाकडाउन की घड़ी ही नहीं आती। भारत ही नहीं दुनिया महामारी से त्रसित है ।

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

सनातन संस्कृति २०७८

 सनातन संस्कृति २०७८ आरम्भ हो गया कोविड कोरोना महामारी का भय दुनिया में २०७७ से भय का वातावरण बना रहा वैक्सीन अनुकूल नही दिख रही सनातन संस्कृति में एक सूत्र है स्तुति। स्तुति में शक्ति है यज्ञ में सता है ।

रविवार, 4 अप्रैल 2021

सतर्कता

सतर्कता जरूरी है क्योंकि कोरोनावायरस अब अपने आप में ऐसा लग रहा है जैसा बिना बुलाए मेहमान हो हालांकि वैक्सीन लगाने वाले लगा रहे परन्तु वायरस की ऐसी व्यवस्था नहीं की यह नाशवान दिखे पर सतर्कता जरुरी। मास्क सामाजिक दूरी प्रथम तथा अनावश्यक भीड़-भाड़ ठीक नहीं।

मंगलवार, 23 मार्च 2021

मार्च का महीना

 मार्च का महीना जब शुरू होता था तो दुनिया के सभी लोग, समुचित व्यवस्था, सरकारे मार्च करने लग जाती  थी परन्तु 24 मार्च 2020 से आज 2021 मार्च 23 लोग  कोविड 19 नाम से उतना मार्च नहीं कर रहे जितना  दुनिया की समुचित व्यवस्था लक्ष्य तय करती थी  इसे कहते समय की धड़कन।

बुधवार, 10 मार्च 2021

तीरथ मुख्यमंत्री

 तीरथ रावत 10 मार्च 2021को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चुने गए अभी बीजेपी सरकार को 1साल 9 दिन और है 9 मार्च 2021को तिरवेंदर रावत ने 1451दिन की सरकार चलाकर त्यागपत्र दिया।

वार गुरु बैसपाणी जामणीखाल सैनिक विश्राम गृह सड़क

 आज इस सड़क पर लोग चर्चा कर रहे थे कि सड़क आगे बढेगी।