संदेश

कार्तिक माह हरियाली

चित्र
 कार्तिक शुक्ल पक्ष हरियाली देवभूमि उत्तराखण्ड का दृश्य। 

देवभूमि नशे की गिरप्त में

 उतराखण्ड पहाड़ की अवधारणा  एक राज्य जिसे देवभूमि कहा जाता बना रहने के लिए ही उतरप्रदेश से आज से 25 साल पहले युवा शक्ति मातृ शक्ति की शहादत से बना आज उतराखण्ड का बचपन नशे की गिरप्त में इस तरह जकड़ चुका गम्भीर सवाल। सूचना अधिकार, मानवाधिकार, सेवा का अधिकार कुछ भी प्रयोग करो कानून और नीति जिनके पास है वे मौन आखिर शासन और व्यवस्था  जिस नियम से चलती है उसका प्रयोग क्यों नहीं देव भूमि के लिए गम्भीर सवाल सवाल ही रह गया आखिर जिम्मेदारी किसकी जो देवभूमि नशा मुक्त नहीं हो रही और बचपन नशे की गिरप्त में। 

एडवेंचर की तलाश

चित्र
  पहाड़ में घिसघोड़ी वाली रास्ता बन जाय जिसे आधुनिक लोग एडवेंचर कहते है और यह तकनीकी  जंम्पींग के नाम पर पैसा कमाने के लिए शिवपुरी श्रृषिकेष में लगी हुई है और अब देवप्रयाग के पास में निर्मित हो रही है का विचार इस सम्पादक को आया तो जरोला वाली सड़क किलोमीटर 8 पर पंयारी नामी तोक में है जो काण्डी बडेड़ा ग्राम पंचायत के रौंखड़यो नामी तोक में निवास करने वाले परिवारों के लिए भी आवागमन का साधन बन सुलभ और मनोरंजन के लिए एडवेंचर भी रोमांच पैसा कमाने की तकनीकी भी कुछ तो बेरोजगारी हटेगी और पलायन रूकेगा और शुद्ध हवा भी फेफड़ों के लिए। यह तभी सम्भव होगा जब घिसघोड़ी डिजाइन का एडवेंचर बनेगा।  सम्पादक- नदी घाटी और पहाड़। 

भैया दूज

 आज भैया दूज का त्यौहार यम अपनी बहिन यमुना से मिलने जाता और यमुना अपने भाई से बचन लेती कि आज भैया दूज के दिन महाकाल किसी को काल ग्रस्त न बनाये भले ही आज के दिन उसका काल क्यों न हो का बचन महाकाल अपनी बहिन को देता भैया दूज त्योहार सनातन संस्कृति । 

सूचना आयुक्त का फैसला

चित्र
 

पानी रिचार्ज

चित्र

प्रथम चरण मतदान टिहरी गढ़वाल

चित्र
 उतराखण्ड पंच स्थानी चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 4 बजे तक। 

स्थानीय निकाय चुनाव प्रथम चरण

चित्र
 उत्तराखंड में प्रथम चरण के स्थानीय निकाय चुनाव ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में मतदान 2 बजे तक। 

अपणी गाँव की सरकार

 देवप्रयाग विकास खण्ड में 105 ग्राम प्रधान  और 28 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 5 जिला पंचायत सदस्य बनने है 29  प्रधान और 5 क्षेत्र पंचायत सदस्य आपसी सहमति से बन गये अब 28 जूलाई को 76 प्रधान और 23 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 5 जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट डाले जायेगे 18 जूलाई को चुनाव चिन्ह मिलने पर अपणी सरकार बनवाने के लिए कौथिग सजना आरम्भ हो जायेगा परंतु सवाल पंचायत राज एक्ट की धारा 9 (6) और 9 (7) का परिपालन चुनाव आयोग को करवाना है ताकि अपणी सरकार गतिमान दिखे। 

हरेला

 आज हरेला के दिन लोगो ने जगह - जगह पौधे रोपे  गये ताकि शुद्ध आक्सीजन मानव जीवन को मिलता रहे। 

पंचायत चुनाव उतराखण्ड 25

 उतराखण्ड के 12 जिलो में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के चुनाव प्रथम चरण 24 जूलाई और द्वितीय चरण 28 जूलाई 25 को होने है माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उतराखण्ड में दायर याचिका का फैसला 14 जूलाई 2 बजे के बाद से चुनाव चिन्ह आंवटन की प्रक्रिया आरम्भ हुई लेकिन चुनाव लड़ने वाला दो जगह से मतदाता न हो पर यदि चुनाव जीत जाता है तो शिकायत करने वाला पिटिशन कर सकता है। पंचायत एक्ट की धारा 9(6) और 9(7) का परिपालन चुनाव आयोग को करवाना है। 

श्रावण का महिना

 श्रावण का महिना शिवमय हो जाता है। सनातन संस्कृति अपनी रौ में गतिमान रहती है। हर हर महादेव और जय भोले का स्वर प्रकृति के साथ नाद करता रहता है।

लोकतंत्र का महाकुम्भ

चित्र
 लोकतंत्र का महा कुंभ आरम्भ हो गया 2/7/25 से नामांकन पत्र बिकने आरम्भ आज का विवरण_

अमानवीय घटना का संज्ञान

 स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दोषियों को दण्डित करने को कहा पौड़ी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में वाहन दुर्घटना में मृतक, कुंड निवासी संदीप के शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कहा है।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में बुधवार को वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें एक महिला बिलेश्वरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि कुंड निवासी संदीप की रामनगर में इलाज के दौरान मृत्यु के बाद उसके शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना सामने आने के पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए श्री महाराज ने दूरभाष पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और नैनीताल के...

चार धाम यात्रा

 चार धाम यात्रा शुरू हो गई। 

चैत्र नवरात्र 2082

 चैत्र नवरात्र आरम्भ सनातन संस्कृति 2082 आरम्भ। 

नागेश्वर शिवलिंग महादेव शिव महापुराण

चित्र
 

आपके आसपास

 आपके आसपास क्या हो रहा है क्यों हो रहा है कंहा हो रहा है और किसके लिए हो रहा है तथा जो हो रहा है उसका व्यापक जन हित जिससे व्यापक लोकहित सधे या स्व हित सध रहा आदि आपको देखना है अपने आसपास लोकतंत्र के लिए ।  यह काम सबसे पहले उन्हें करना है  जो जनता के प्रतिनिधि है और जिनके हाथ में शा़सन और सत्ता लोकतंत्र ने दी है उसके बाद उन्हें स्वत संज्ञान लेना है जिनके हाथ में व्यवस्था है यह व्यवस्था प्रबंधन उन्होंने दी है जो  लोकतंत्र के नाम पर शासन और सत्ता का संचालन करते है यदि ये दोनों तंत्र भी सक्रिय नहीं होते तो उसके बाद पत्रकार लोकतंत्र की आवाज बुलंद करता है पत्रकार ही एक ऐसा माध्यम है  जिस आवाज को जनता भी नहीं उठा सकती उस आवाज को उठाने का काम पत्रकार का है इसके लिए पत्र कार को भीड़ में रहना पड़ता है लेकिन वह भीड़ का हिस्सा नहीं  लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। सम्पादक_ शीशपाल सिंह रावत। 

अपणी गाँव की सरकार

 उतराखण्ड के गाँव पलायन से खाली हो चुके लेकिन गाँव में अपणी सरकार बनाने के लिए मतदाता पंजीकृत है जो चुनाव के समय ही गाँव आयेगें देश और विदेश से और अपना मतदान करके  वापस चले जायेंगे अपणी सरकार बन जायेगी जैसे अभी अभी नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका में हुए चुनाव से अपणी सरकार बनी अब सवाल आता है गाँव में रहने वाला मतदाता अपणी सरकार से जो अपेक्षा चाहत रखता वह सम्भव नहीं हो पाता कारण अपणी सरकार अपने स्तर से गाँव का विकास करती है और करती आयेगी लेकिन अपणी सरकार का वह तमगा हासिल नहीं कर पायेगी। इसके लिए एक मतदाता देश के एक ही गाँव का मतदाता बने ताकि एक देश एक संविधान  एक कानून एक ही दण्ड का परिपालन दिखे और अपणी सरकार अपने लिए। 

वसंत का आगमन

चित्र