श्रावण का महिना शिवमय हो जाता है। सनातन संस्कृति अपनी रौ में गतिमान रहती है। हर हर महादेव और जय भोले का स्वर प्रकृति के साथ नाद करता रहता है।
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज। सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
गुरुवार, 10 जुलाई 2025
बुधवार, 2 जुलाई 2025
शनिवार, 24 मई 2025
अमानवीय घटना का संज्ञान
स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दोषियों को दण्डित करने को कहा
पौड़ी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में वाहन दुर्घटना में मृतक, कुंड निवासी संदीप के शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कहा है।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में बुधवार को वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें एक महिला बिलेश्वरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि कुंड निवासी संदीप की रामनगर में इलाज के दौरान मृत्यु के बाद उसके शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना सामने आने के पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए श्री महाराज ने दूरभाष पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और नैनीताल के सीएमओ डा. हरीश पंत से बात कर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही के लिए कहा। घटनाक्रम के बाद फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के सीएम एस के जबाब तलब किये गये।
बुधवार, 7 मई 2025
रविवार, 30 मार्च 2025
मंगलवार, 25 मार्च 2025
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
आपके आसपास
आपके आसपास क्या हो रहा है क्यों हो रहा है कंहा हो रहा है और किसके लिए हो रहा है तथा जो हो रहा है उसका व्यापक जन हित जिससे व्यापक लोकहित सधे या स्व हित सध रहा आदि आपको देखना है अपने आसपास लोकतंत्र के लिए । यह काम सबसे पहले उन्हें करना है जो जनता के प्रतिनिधि है और जिनके हाथ में शा़सन और सत्ता लोकतंत्र ने दी है उसके बाद उन्हें स्वत संज्ञान लेना है जिनके हाथ में व्यवस्था है यह व्यवस्था प्रबंधन उन्होंने दी है जो लोकतंत्र के नाम पर शासन और सत्ता का संचालन करते है यदि ये दोनों तंत्र भी सक्रिय नहीं होते तो उसके बाद पत्रकार लोकतंत्र की आवाज बुलंद करता है पत्रकार ही एक ऐसा माध्यम है जिस आवाज को जनता भी नहीं उठा सकती उस आवाज को उठाने का काम पत्रकार का है इसके लिए पत्र कार को भीड़ में रहना पड़ता है लेकिन वह भीड़ का हिस्सा नहीं लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। सम्पादक_ शीशपाल सिंह रावत।
अपणी गाँव की सरकार
देवप्रयाग विकास खण्ड में 105 ग्राम प्रधान और 28 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 5 जिला पंचायत सदस्य बनने है 29 प्रधान और 5 क्षेत्र पंचायत सदस्य ...
-
गोसिल भटवाड़ी गुरु देबता के बीच पहाड़ी पर फंसा बाघ को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
-
ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़...
-
देवप्रयाग विकास खण्ड में 105 ग्राम प्रधान और 28 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 5 जिला पंचायत सदस्य बनने है 29 प्रधान और 5 क्षेत्र पंचायत सदस्य ...