संदेश

ग्राम जरोला का प्रवेश द्वार

चित्र
 क्षेत्र पंचायत छडियारा की नीधि से सदस्य क्षेत्र पंचायत छडियारा श्रीमती लक्ष्मी देवी ने  ग्राम जरोला का प्रवेश द्वार निर्माण 2022-23  तस्वीर तथ्य प्रस्तुत। 

गुरु देवता से जरोला वाली सड़क

चित्र
 गुरु देवता से जरोला जाने के लिए जो सड़क बनी है वह सड़क आपदा ग्रस्त है या नहीं  पर आपदा प्रबंधन विभाग टिहरी से सूचना मांगी गई थी पर अभी तक  व्यापक जनहित जिससे व्यापक लोकहित सधे का जबाब  नही मिला और परिणाम जनता और जन प्रतिनिधियों के सामने अभी भी समय है   सड़क आपदा रहित बनाये। 

जीवन कथा भवन

चित्र
 ग्रामीण बाजार जामणीखाल से  लगभग 200  मीटर दूरी पर हिण्डोला खाल देवप्रयाग जाने वाली सड़क के नीचे जीवन कथा भवन निर्माण प्रगति पर । 

धारा रिचार्ज दिखा

चित्र
 गाँव जरोला से जामणीखाल बाजार आने जाने के पैदल रास्ते पर गाँव सभा नागचौंड के गाँव चौंड का धारा रिचार्ज दिखा क्षेत्र में लगातार बारीष होने पर। 

अमृत सरोवर बनाए जाने के लिए पर्याप्त पानी

चित्र
 गाँव जरोला के रौथा नामी तोक भोगवती नदी के किनारे पर प्राकृतिक जल स्तोत्र धारे पर पानी का संग्रह करके अमृत सरोवर बनाया जाय तो जल संरक्षण जल  संग्रहण से सभी गाँव वासी लाभ ले सकते है इसके लिए इस सम्पादक ने खण्ड विकास अधिकारी देवप्रयाग के संज्ञान में उक्त योजना रखी। 

जल जीवन मिशन का सच

चित्र
 जल जीवन मिशन की सच्चाई देखनी है तो गाँव में आये  यदि हर घर नल लगे होते नल पर जल होता तो लोग धारे पर इस तरह भीड़ नहीं लगाते तस्वीर तथ्य। 

बीडीसी बैठक देवप्रयाग

चित्र
 21 जून 23 को बीडीसी की बैठक हुई में प्रधान संघ के अध्यक्ष  ने सदन के माध्यम से कहा कि पिछली बैठक में जनता के जो सवाल जन प्रतिनिधियो के द्वारा उठाये गए पर जो कारर्वाई की गई वह इस सदन को बताये पर जब सकारात्मक जबाब नही मिला तब जिले से आये एक अधिकारी ने सूचना का तथ्य   जनता और जनप्रतिनिधियों को समयावधि के भीतर देने के लिए आदेश दिया।