होली रंगो का त्योहार है सभी दुनिया के रंगो से सजे संवरे संरक्षित सुरक्षित सुखी रहे यही होली का जन मन सरोकार है। सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत।
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज। सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
सोमवार, 9 मार्च 2020
रविवार, 1 मार्च 2020
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र 13वां साल
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र के प्रकाशन का 13वां साल आरम्भ आप सभी सुधि पाठको सहयोगीयो से अपेक्षनीय सहयोग की शुभ कामना। सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत।
शनिवार, 23 नवंबर 2019
गुरु की गुफा
उत्तराखंड सरकार पर्यटन को बढावा देने के लिए टिहरी झील का सौन्दर्य करण करके कोटी फैगुल पट्टी के गांव कोटी के ऊपर पर्वतारोहण को बढावा देते हुए गुरु माणिक नाथ की गुफा को पुरातात्विक धरोहर पर्यटन से रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है आ लौट चलें गांव को पलायन पर अंकुश लग सकेगा । यह सम्पादक पैदल ही गुरु की गुफा माणिक नाथ रेंज उबड़-खाबड़ रास्ते से पहुंचा गुरु की गुफा के दर्शन किये और समुचित सरकार से अपेक्षित है कि उबड़-खाबड़ रास्ते को सरल सहज सुगम सुलभ पेयजल स्टैंड पोस्ट लगाकर पुरातात्विक धरोहर पर्यटन को बढ़ावा दे गुरु की गुफा पर्वतारोहण को भी बढ़ावा देगी क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं बढ़ेंगी । सम्पादक-नदी घाटी और पहाड़। शीशपाल सिंह रावत।
सोमवार, 11 नवंबर 2019
491साल के बाद राम मंदिर निर्माण का सुप्रीम फैसला
- कार्तिक माह की 23गते संवत 2076 दिन शनिवार 9नवम्बर2019 को भारत की सर्वोच्च अदालत ने 10बजकर30मिनट पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला 5 जजों ने एक मत होकर दिया 1528 मे विवाद शुरू हुआ था दुनिया भारतीय न्याय व्यवस्था की नतमस्तक हुई। सम्पादक-शीशपाल सिंह रावत।
गुरुवार, 5 सितंबर 2019
आपसी सहमति से बढ़कर कुछ नहीं
दुनिया में आपसी सहमति से बढ़कर कुछ नहीं के सूत्र को लागू करके देखे तो दुनिया में विवाद नाम का चिन्ह नजर नहीं आयेगा । आपसी सहमति से दुनिया का लोकतंत्र बदल जायेगा सरकार उस तरह काम करने लगेगी जिस तरह जनता चाहती है और जनता के खजाने से पगार लेने वाले उस नियम से काम करेंगे जिस तरह उनके लिए विधी निर्धारित है । गांव की सरकार उस तरह काम करे जिस तरह संसद और विधानसभा चलती है तो गांव में लोकतंत्र दिखेगा।आपसी सहमति का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए। सम्पादक-शीशपाल सिंह रावत।
शनिवार, 27 जुलाई 2019
एन सी सी अकादमी खासपटी में खुले
भारत की 5 वी एन सी सी अकादमी का शिलान्यास उतराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग ब्लाक के गांव सिरकोट रौढधार मे उतराखण्ड की पूर्ववर्ती सरकार ने दिसम्बर 2016मे किया खासपटी की जनता बड़ी खुश हुई और जून 2019 मै उतराखण्ड की वर्तमान सरकार ने एन सी सी अकादमी पौड़ी गढ़वाल के देवार मे घोषित करके वितीय सहायता सहित दे दी जिससे खासपटी की जनता नाराज हो गयी ।जूलाई 10तारीख 2019से एन सी सी अकादमी वापस लाओ क्रमिक अनशन आदि कार्यक्रम ब्लाक मुख्यालय हिंडोला खाल मे गतिमान है ।समुचित सरकार इस मामले में क्या निर्णय लेती है यह2022की राजनीति का पथ संचालन भी तय करेगी ।सम्पादक शीशपाल सिंह रावत ।
रविवार, 12 मई 2019
गांव का लोकतंत्र बनाये मजबूत
उतराखण्ड मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे के लिए बूथ लेबल अधिकारी आँगनबाड़ी का काम करने वाले घर घर जाकर वोटर लिस्ट बना रहे है । गांव के गांव खाली है लेकिन जब अपने गांव की सरकार बनानी हो तो वे लोग भी वोट देने आ जाते जो गांव के मूल निवासी तो है लेकिन गांव मे नियमित रहते ही नहीं और गांव की ऐसी सरकार बना देते कि लोकतंत्र का रिमोट कंट्रोल नौकरशाही के हाथों मे 5साल तक विकास की थाह लेता रहता की अनंत प्रकिया चलती-फिरती रहतीं और लोकतंत्र उस तरंह नही दीखता जिस तरह व्यवस्था है के लिए लोकतंत्र को जिन्दा रखना है तो हर गांव मे अपनी सरकार बनाने के लिए उस गांव के जो मूलनिवासी है गांव मे नियमित रहे से ही वोटर सूची बने और आधार नम्बर लिंक हो जिससे गांव पलायन से खाली नहीं हो गांव में नियमित रहने वाले लोग ही गांव की सरकार बना कर लोकतंत्र जिन्दा रख कर गांव मे ही नियमित कार्यालय खुलवाये उस भवन पर जिस पर अब तक जनता का पैसा खर्च हो चुका की पहल जरूरी यह तभी सम्भव जब आ लौट चले गांव को गांव मे लोकतंत्र को मजबूत बनाने ।सम्पादक-शीशपाल सिंह रावत ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
25 वां राज्य स्थापना दिवस
9नवम्बर 2000 को उतराखण्ड राज्य की स्थापना उतरांचल नाम से हुई कुछ समय बाद उतराखण्ड नाम दिया गया आज 25 वां राज्य स्थापना दिवस आरम्भ।
-
गोसिल भटवाड़ी गुरु देबता के बीच पहाड़ी पर फंसा बाघ को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
-
ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़...
-
ग्रामीण बाजार जामणी खाल में सड़क 9 मीटर होनी चाहिए पर लोकनिर्माण विभाग ने दुकान मालिकों को नोटिस कुछ दिन पहले दिया और आज अतिक्रमण हटाने बुल...