सोमवार, 16 सितंबर 2024

सड़क निर्माण का दिन लगा

 ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था से लगभग 50 मीटर आगे आज ठेकेदार ने दिन लगाया तस्वीर तथ्य। 



रविवार, 8 सितंबर 2024

कृषि पत्रकारिता

नियमित पत्रकारिता के साथ फुर्सत के कुछ समय का उपयोग कृषि पत्रकारिता। मिर्च  धूप में सूख रही। तस्वीर तथ्य। सम्पादक। 

रविवार, 1 सितंबर 2024

खड़ी गाड़ी के पीछे आश्रय की तलाश

ग्रामीण बाजार जामणीखाल में सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी के पीछे अवारा पशु धन आश्रय ढूंढ रहे पर स्वंय ही अपनी जान माल के लिए खतरा बन रहे इस सम्पादक की नजर पड़ी चालक को बुलाया गया गाड़ी आगे सरकवाई गयी पशु धन सुरक्षित चला गया। समुचित व्यवस्था और समुचित सरकार गौ धन को सुरक्षित  संरक्षित रखने के लिए स्थानीय सरकार को धन मुहय्या करवा कर गौ धन को सुरक्षा दे। सम्पादक। 

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

नाली निर्माण आरम्भ

ग्रामीण बाजार जामणीखाल में सड़क के उपरी हिस्से पर नाली निर्माण कार्य आरम्भ तस्वीर तथ्य। 

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

गौ चरान भूमि की खोज

कल्कि काल को 5 हजार साल हो चुके  गौ धन की दुर्दशा अपने चरम पर आ चुकी मनुष्य मनुष्यता से हीन हो चुका अपने घर से पशु धन को अवारा छोड़ रहा आखिर पेट भरने के लिए गौ धन गौ चरान भूमि की खोज कर रहा कुछ दिन ही सही हरी भरी घास मिल जाय तस्वीर तथ्य

बुधवार, 21 अगस्त 2024

नशा मुक्त समाज जरूरी

 नशा किसी भी रूप गुण स्वाद का हो की कैद में उतराखण्ड का बचपन गिरप्त हो चुका आप क्या उम्मीद करोगे कि आज का बचपन कल देश का योग्य सेवक बने के लिए अपने आसपास नशा मुक्त समाज बनाने का पथ प्रदर्शक बने। सम्पादक। 

25 वां राज्य स्थापना दिवस

 9नवम्बर 2000 को उतराखण्ड राज्य की स्थापना उतरांचल नाम से हुई कुछ समय बाद उतराखण्ड नाम दिया गया आज 25 वां राज्य स्थापना दिवस आरम्भ।