ग्रामीण बाजार जामणीखाल में वाहनों के पार्क के लिए जमीन का नाप छाप का काम किया जा रहा है उपर पुल बनेगा नीचे वाहन पार्क।
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज। सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
सोमवार, 25 सितंबर 2023
बुधवार, 20 सितंबर 2023
बीडीसी बैठक देवप्रयाग
बीडीसी बैठक देवप्रयाग की एक बैठक ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक की अध्यक्षता में आहुत हुई जिसमें प्रमुख के साथ ग्राम प्रधानो ने व्यवस्था की कार्य प्रणाली के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
सोमवार, 21 अगस्त 2023
शौचालय की स्वच्छता पर सवाल
ग्रामीण बाजार जामणीखाल जाखणीधार तहसील देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र, लोकसभा गढ़वाल क्षेत्र, ब्लाक देवप्रयाग, जिला पंचायत टिहरी में आता है जंहा आम आदमी के लिए शौच आदि के लिए तीन बार शौचालय तो बनवाया गया परंतु यह शौचालय की दुर्दशा तस्वीर तथ्य।
रविवार, 20 अगस्त 2023
दुकानों के आगे वाहन पार्क
एक तरफ लोकनिर्माण विभाग 9 मीटर सड़क के नाम पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा दुसरी तरफ बाजार में वाहन दुकानों के आगे पार्क होकर पैदल पथ आवागमन पर अतिक्रमण कर रहे जो चुनी हुई सरकार के समकक्ष एक समांतर सरकार ठीक नहीं के लिए बाजार में वाहन पार्क के लिए सड़क जरूरी ताकि अतिक्रमण के नाम पर लोकनिर्माण विभाग जिस सड़क को चौड़ीकरण कर रहा का लाभ आड़े तिरछे वाहन खड़ा करने वाले व पानी की लाईन, बिजली की लाईन, दूरसंचार केबल लाईन के विभाग पुनः सड़क अतिक्रमण न करे पर दुकानों में आवागमन आम जन के लिए सुलभ सहज बनाने की व्यवस्था लोकनिर्माण की
हो।
गुरुवार, 17 अगस्त 2023
सड़क पर अतिक्रमण हटाने
ग्रामीण बाजार जामणी खाल में सड़क 9 मीटर होनी चाहिए पर लोकनिर्माण विभाग ने दुकान मालिकों को नोटिस कुछ दिन पहले दिया और आज अतिक्रमण हटाने बुलडोजर मय प्रशासन अमला आई। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोकनिर्माण बाजार में वाहनो के लिए खड़े होने के लिए स्थान नहीं बनाता जिससे वाहन मालिक दुकानों के आगे अपने वाहन आड़े तिरछे जब तक चाहे खड़े रखते है जिससे जनता के लिए पैदल पथ अवरोध होता है और दुकान दार भी वाहन मालिकों के साथ में दुकान का रास्ता खुला रखने के लिए गिड़गड़ाने लगते रहते और लोकनिर्माण विभाग मस्त इसके लिए आम जनता का व्यापक जनहित देखा जाय वाहन खड़े रखने के लिए लोकनिर्माण विभाग सड़क की व्यवस्था एक गम्भीर सवाल है तस्वीर तथ्य प्रस्तुत।
शनिवार, 5 अगस्त 2023
आपदा की भेंट चढी सड़क
जामणी खाल बगडवालधार हिसरियाखाल लक्षमोली मोटर मार्ग खतरनाक मार्ग है जो आपदा की भेंट चढता रहता है समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था व्यापक लोकहित को देखकर खतरनाक मोड़ो वाले इस मार्ग को दुर्घटना रहित मार्ग बनाकर व्यापक जनहित का सम्मान करे।
सोमवार, 24 जुलाई 2023
ग्राम जरोला का प्रवेश द्वार
क्षेत्र पंचायत छडियारा की नीधि से सदस्य क्षेत्र पंचायत छडियारा श्रीमती लक्ष्मी देवी ने ग्राम जरोला का प्रवेश द्वार निर्माण 2022-23 तस्वीर तथ्य प्रस्तुत।
-
गोसिल भटवाड़ी गुरु देबता के बीच पहाड़ी पर फंसा बाघ को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
-
ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़...
-
ग्रामीण बाजार जामणी खाल में सड़क 9 मीटर होनी चाहिए पर लोकनिर्माण विभाग ने दुकान मालिकों को नोटिस कुछ दिन पहले दिया और आज अतिक्रमण हटाने बुल...