सोमवार, 21 अगस्त 2023

शौचालय की स्वच्छता पर सवाल

 ग्रामीण बाजार जामणीखाल जाखणीधार तहसील देवप्रयाग विधानसभा  क्षेत्र, लोकसभा गढ़वाल क्षेत्र, ब्लाक देवप्रयाग, जिला पंचायत टिहरी में आता है जंहा आम आदमी के लिए शौच आदि के लिए तीन बार शौचालय तो बनवाया गया परंतु यह शौचालय की दुर्दशा  तस्वीर तथ्य। 


रविवार, 20 अगस्त 2023

दुकानों के आगे वाहन पार्क

 एक तरफ लोकनिर्माण विभाग 9 मीटर सड़क के नाम पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा दुसरी तरफ बाजार में वाहन दुकानों के आगे पार्क होकर पैदल पथ आवागमन पर अतिक्रमण कर रहे जो चुनी हुई सरकार के समकक्ष एक समांतर सरकार ठीक नहीं  के लिए बाजार में वाहन पार्क के लिए सड़क जरूरी ताकि अतिक्रमण के नाम पर   लोकनिर्माण विभाग जिस सड़क को चौड़ीकरण  कर रहा का लाभ आड़े तिरछे वाहन खड़ा करने वाले व पानी की लाईन, बिजली की लाईन, दूरसंचार  केबल लाईन के विभाग पुनः सड़क  अतिक्रमण न करे पर दुकानों में आवागमन आम जन के लिए सुलभ सहज बनाने की व्यवस्था लोकनिर्माण की 


हो। 

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

सड़क पर अतिक्रमण हटाने

 ग्रामीण बाजार जामणी खाल में सड़क 9 मीटर होनी चाहिए पर लोकनिर्माण विभाग ने दुकान मालिकों को नोटिस कुछ दिन पहले दिया और आज अतिक्रमण हटाने बुलडोजर मय प्रशासन अमला आई। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोकनिर्माण  बाजार में वाहनो के लिए खड़े होने के लिए  स्थान नहीं बनाता जिससे वाहन मालिक दुकानों के आगे अपने वाहन आड़े तिरछे जब तक चाहे खड़े रखते है जिससे जनता के लिए पैदल पथ अवरोध होता है और दुकान दार भी वाहन मालिकों के साथ में दुकान का रास्ता खुला रखने के लिए गिड़गड़ाने लगते रहते और लोकनिर्माण विभाग मस्त इसके लिए आम जनता का व्यापक जनहित देखा जाय वाहन खड़े रखने के लिए लोकनिर्माण विभाग सड़क की व्यवस्था एक गम्भीर सवाल है तस्वीर तथ्य प्रस्तुत। 







शनिवार, 5 अगस्त 2023

आपदा की भेंट चढी सड़क

 जामणी खाल बगडवालधार हिसरियाखाल लक्षमोली मोटर मार्ग खतरनाक  मार्ग है जो आपदा की भेंट चढता रहता है समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था व्यापक लोकहित को देखकर खतरनाक मोड़ो वाले इस मार्ग  को दुर्घटना रहित मार्ग बनाकर  व्यापक जनहित का सम्मान करे। 

सोमवार, 24 जुलाई 2023

ग्राम जरोला का प्रवेश द्वार

 क्षेत्र पंचायत छडियारा की नीधि से सदस्य क्षेत्र पंचायत छडियारा श्रीमती लक्ष्मी देवी ने  ग्राम जरोला का प्रवेश द्वार निर्माण 2022-23  तस्वीर तथ्य प्रस्तुत। 


शनिवार, 15 जुलाई 2023

गुरु देवता से जरोला वाली सड़क

 गुरु देवता से जरोला जाने के लिए जो सड़क बनी है वह सड़क आपदा ग्रस्त है या नहीं  पर आपदा प्रबंधन विभाग टिहरी से सूचना मांगी गई थी पर अभी तक  व्यापक जनहित जिससे व्यापक लोकहित सधे का जबाब  नही मिला और परिणाम जनता और जन प्रतिनिधियों के सामने अभी भी समय है   सड़क आपदा रहित बनाये। 


शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

जीवन कथा भवन

 ग्रामीण बाजार जामणीखाल से  लगभग 200  मीटर दूरी पर हिण्डोला खाल देवप्रयाग जाने वाली सड़क के नीचे जीवन कथा भवन निर्माण प्रगति पर ।