एक तरफ लोकनिर्माण विभाग 9 मीटर सड़क के नाम पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा दुसरी तरफ बाजार में वाहन दुकानों के आगे पार्क होकर पैदल पथ आवागमन पर अतिक्रमण कर रहे जो चुनी हुई सरकार के समकक्ष एक समांतर सरकार ठीक नहीं के लिए बाजार में वाहन पार्क के लिए सड़क जरूरी ताकि अतिक्रमण के नाम पर लोकनिर्माण विभाग जिस सड़क को चौड़ीकरण कर रहा का लाभ आड़े तिरछे वाहन खड़ा करने वाले व पानी की लाईन, बिजली की लाईन, दूरसंचार केबल लाईन के विभाग पुनः सड़क अतिक्रमण न करे पर दुकानों में आवागमन आम जन के लिए सुलभ सहज बनाने की व्यवस्था लोकनिर्माण की
हो।