शरद पूर्णिमा के दिन शिव और पार्वती के पुत्र कार्तिकेय का जन्म हुआ और शरद पूर्णिमा के दिन ही राधा व श्री कृष्ण ने रास लीला की चांद १६ कलाओ से इस दिन अपनी आभा से चमकता है।
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज। सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
बुधवार, 20 अक्तूबर 2021
रविवार, 3 अक्तूबर 2021
सरकारी स्कूल
सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को पछाड़ सकते है तब जब भारत में जितने भी समुचित सरकार के मंत्री, नेता, समुचित व्यवस्था के अधिकारी, कार्मिक अपने अपने इलाके के सरकारी स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला अनिवार्य कराये। सरकारी स्कूल के साथ सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित दिखेंगी सभी समानता का अहसास करेंगे सभी साथ साथ रहेंगे पर सफाई से लेकर सभी विभागों के कार्मिक और अधिकारी स्कूल का दौरा करेंगे कारण उस स्कूल में उनके बच्चे पढ़ते हैं। भारत की संसद और राज्यों की विधानसभा कानून बना कर करके तो देखे सरकारी स्कूल सजेंगे संवरेंगे सुशिक्षित, सुव्यवस्थित, स्वस्थ देशभक्त नागरिक देंगें।
मंगलवार, 28 सितंबर 2021
इन्द्र जौ पेड़
इन्द्र जौ नाम का पेड़ शोध और संरक्षण तथा नर्सरी लगाकर आजिविका का विषय है उत्तराखंड में । ऐसा कहा जाता है कि इस पेड़ के तने का छिलका का काढ़ा पेट दर्द की अचूक दवा है
सोमवार, 27 सितंबर 2021
उत्तराखंड देवभूमि
रविवार, 26 सितंबर 2021
शनिवार, 31 जुलाई 2021
कोविशिल्ड वैक्सीन
मार्च २०२० से कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए समुचित सरकार ने व्यवस्थायें आरम्भ की पत्रकारिता क्षेत्र में प्रथम पंक्ति जन जग की आवाज को बनाये रखने के लिए इस सम्पादक को को पहली वैक्सीन लगाने का आज ३१जूलाई २०२१ को माल्ड़ा रौढधार कैंप में अवसर मिला तस्वीर तथ्य प्रस्तुत कर रही।
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021
पेड़ पर लटकती लाश से क्षेत्र में सनसनी
नैखरी से नीचे रौढधार आने वाले रास्ते पर गांव करास और गांव रौढ लगा धरूण के बीच जंगल में एक पेड़ पर एक ही रस्सी पर दोहरी झूलती लाश गांव धरूण के एक चरवाहे ने एस एस पी टिहरी को २९ जूलाई को सूचना दी जिससे थाना हिण्डोला खाल ने कार्रवाई करके दोनो शवों का पंचनामा भरकर लटकती लाश पेड़ से उतार दी दो शवों के जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।देर रात तक पुलिस की कार्रवाई से दोनों शवों की पहचान लड़की जिसकी उम्र १८ बर्ष गांव चपोली पट्टी बनगढ जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट १८ जूलाई २०२१ को थाने में दर्ज हुई थी और लड़का जिसकी उम्र १८ बर्ष गांव चौण्डी पट्टी पौड़ी खाल का लड़की के फोन से काल डिटेल से हुई। पेड़ पर दोनो का एक साथ फांसी लगाना पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर घटना का तथ्य का पता लगेगा ।
वार गुरु बैसपाणी जामणीखाल सैनिक विश्राम गृह सड़क
आज इस सड़क पर लोग चर्चा कर रहे थे कि सड़क आगे बढेगी।
-
गोसिल भटवाड़ी गुरु देबता के बीच पहाड़ी पर फंसा बाघ को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
-
ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़...
-
ग्रामीण बाजार जामणी खाल में सड़क 9 मीटर होनी चाहिए पर लोकनिर्माण विभाग ने दुकान मालिकों को नोटिस कुछ दिन पहले दिया और आज अतिक्रमण हटाने बुल...