सोमवार, 27 सितंबर 2021

उत्तराखंड देवभूमि

उत्तराखंड देवभूमि बनी रहे इसके लिए आप हम सबको देवभूमि की परम्परा, संस्कृति  का परिपालन उसी तरह करना होगा जिस तरह नियम और संयम थे। 

रविवार, 26 सितंबर 2021

पित्र पक्ष

 इस समय पित्र पक्ष का समय है। सभी अपने अपने पित्रों का स्मरण करें  पित्र ऋण से मुक्त ।


शनिवार, 31 जुलाई 2021

कोविशिल्ड वैक्सीन

 मार्च २०२० से कोरोनावायरस  की रोकथाम के लिए समुचित सरकार ने व्यवस्थायें आरम्भ की पत्रकारिता क्षेत्र में  प्रथम पंक्ति जन जग की आवाज को बनाये रखने के लिए इस सम्पादक को को पहली वैक्सीन लगाने का आज ३१जूलाई २०२१ को माल्ड़ा रौढधार कैंप में अवसर मिला तस्वीर तथ्य प्रस्तुत कर रही।


शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

पेड़ पर लटकती लाश से क्षेत्र में सनसनी

नैखरी  से नीचे रौढधार आने वाले रास्ते पर  गांव करास और गांव रौढ लगा धरूण के बीच जंगल में एक पेड़ पर एक ही रस्सी पर दोहरी झूलती लाश गांव धरूण के  एक चरवाहे ने एस एस पी टिहरी को २९ जूलाई को  सूचना दी जिससे थाना हिण्डोला खाल ने कार्रवाई  करके दोनो शवों का पंचनामा भरकर लटकती लाश पेड़ से उतार दी दो शवों के जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।देर रात तक पुलिस की कार्रवाई से दोनों शवों की पहचान  लड़की जिसकी उम्र १८ बर्ष गांव चपोली पट्टी बनगढ  जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट १८ जूलाई २०२१ को थाने में दर्ज हुई थी और लड़का  जिसकी उम्र  १८ बर्ष गांव चौण्डी पट्टी पौड़ी खाल का लड़की  के फोन से काल डिटेल से हुई। पेड़ पर दोनो का एक साथ फांसी लगाना पोस्ट मार्टम रिपोर्ट  आने पर घटना का तथ्य  का पता लगेगा । 

रविवार, 25 जुलाई 2021

श्री देव सुमन


 श्री देव सुमन टिहरी रियासत के आन्दोलन कारी थे ८४दिन की भूख-हड़ताल की लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी ।

शनिवार, 17 जुलाई 2021

फल शब्जी की दुकान

 लाक डाउन में कोई दुकान खुली रही तो वह फल  शब्जी की दुकान। इसके पीछे का अर्थ शास्त्र पढ़ा जाय खेती किसानी । वास्तव में लाकडाउन ने जीवन जीने की एक जिजिविषा फल शब्जी जिसका उत्पादन खेत से किसान करता है अर्थ तंत्र  की रीढ़ बनाये रखा हुआ है।

रविवार, 4 जुलाई 2021

11वां सीएम उत्तराखंड

 11 वहां सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी का चयन 3 जुलाई 2021को हुआ ‌ तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण।

वार गुरु बैसपाणी जामणीखाल सैनिक विश्राम गृह सड़क

 आज इस सड़क पर लोग चर्चा कर रहे थे कि सड़क आगे बढेगी।