उतराखण्ड के 12 जिलो में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के चुनाव प्रथम चरण 24 जूलाई और द्वितीय चरण 28 जूलाई 25 को होने है माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उतराखण्ड में दायर याचिका का फैसला 14 जूलाई 2 बजे के बाद से चुनाव चिन्ह आंवटन की प्रक्रिया आरम्भ हुई लेकिन चुनाव लड़ने वाला दो जगह से मतदाता न हो पर यदि चुनाव जीत जाता है तो शिकायत करने वाला पिटिशन कर सकता है। पंचायत एक्ट की धारा 9(6) और 9(7) का परिपालन चुनाव आयोग को करवाना है।
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज। सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
मंगलवार, 15 जुलाई 2025
गुरुवार, 10 जुलाई 2025
श्रावण का महिना
श्रावण का महिना शिवमय हो जाता है। सनातन संस्कृति अपनी रौ में गतिमान रहती है। हर हर महादेव और जय भोले का स्वर प्रकृति के साथ नाद करता रहता है।
बुधवार, 2 जुलाई 2025
शनिवार, 24 मई 2025
अमानवीय घटना का संज्ञान
स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दोषियों को दण्डित करने को कहा
पौड़ी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में वाहन दुर्घटना में मृतक, कुंड निवासी संदीप के शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कहा है।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में बुधवार को वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें एक महिला बिलेश्वरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि कुंड निवासी संदीप की रामनगर में इलाज के दौरान मृत्यु के बाद उसके शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना सामने आने के पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए श्री महाराज ने दूरभाष पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और नैनीताल के सीएमओ डा. हरीश पंत से बात कर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही के लिए कहा। घटनाक्रम के बाद फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के सीएम एस के जबाब तलब किये गये।
बुधवार, 7 मई 2025
रविवार, 30 मार्च 2025
अपणी गाँव की सरकार
देवप्रयाग विकास खण्ड में 105 ग्राम प्रधान और 28 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 5 जिला पंचायत सदस्य बनने है 29 प्रधान और 5 क्षेत्र पंचायत सदस्य ...
-
गोसिल भटवाड़ी गुरु देबता के बीच पहाड़ी पर फंसा बाघ को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
-
ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़...
-
शास्त्र भी तीन प्रकार के हैं-ज्योतिष शास्त्र, कर्तव्य शास्त्र और व्यवहार शास्त्र। एक ही मुहूर्त में अनेकों जातक जन्मते हैं किन्तु सब अपना कि...