मंगलवार, 15 जुलाई 2025

पंचायत चुनाव उतराखण्ड 25

 उतराखण्ड के 12 जिलो में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के चुनाव प्रथम चरण 24 जूलाई और द्वितीय चरण 28 जूलाई 25 को होने है माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उतराखण्ड में दायर याचिका का फैसला 14 जूलाई 2 बजे के बाद से चुनाव चिन्ह आंवटन की प्रक्रिया आरम्भ हुई लेकिन चुनाव लड़ने वाला दो जगह से मतदाता न हो पर यदि चुनाव जीत जाता है तो शिकायत करने वाला पिटिशन कर सकता है। पंचायत एक्ट की धारा 9(6) और 9(7) का परिपालन चुनाव आयोग को करवाना है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंचायत चुनाव उतराखण्ड 25

 उतराखण्ड के 12 जिलो में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के चुनाव प्रथम चरण 24 जूलाई और द्वितीय ...