नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज।
सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल
सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
ठण्ड का प्रकोप गतिमान पकड़ रहा है आदमी के लिए सरकार ने रैन बसेरे खोल रखे है परंतु निराश्रित पशु धन जाये कंहा? ग्रामीण बाजार जामणीखाल में पीपल के पेड़ के नीचे रात को निराश्रित पशु ठण्ड सहकर रात बिता तो लेते है और सुबह सूरज की किरण आते ही सड़क के नीचे खेत मे जाकर धूप सेकते आखिर सरकार को आदमी की तरह निराश्रित पशु धन के लिए जगह जगह रैन बसेरे बना देने चाहिए ताकि निराश्रित पशु धन कुछ दिन जीवन तो जी सके तस्वीर तथ्य।
उतराखंड में पहला सौलर पावर प्लांट खासपटटी क्षेत्र के लिगवाणा गाँव में सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह रावत ने 2020 में लगाया 600 किलोवाट का जो खासपटटी क्षेत्र की बिजली जरूरत को बनाये हुए स्वरोजगार के लिए एक प्रेरक आ लौट चलें अपने गाँव। तस्वीर तथ्य 600 किलोवाट के पावर हाउस के भीतर सुभम सौलर पावर प्लांट के मालिक । सम्पादक- शीशपाल सिहं रावत।