मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

धूप सेकते निराश्रित पशुधन

 ठण्ड का प्रकोप गतिमान पकड़ रहा है आदमी के लिए सरकार ने रैन बसेरे खोल रखे है परंतु निराश्रित पशु धन जाये कंहा? ग्रामीण बाजार जामणीखाल में  पीपल के पेड़ के नीचे रात को निराश्रित पशु ठण्ड सहकर रात बिता तो लेते है और  सुबह सूरज की किरण आते ही सड़क के नीचे खेत मे जाकर धूप सेकते  आखिर सरकार को आदमी की तरह निराश्रित पशु धन के लिए जगह जगह रैन बसेरे बना देने चाहिए  ताकि निराश्रित पशु धन कुछ दिन जीवन तो जी सके


तस्वीर तथ्य। 

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

यात्री सेड

 गाँव जरोला जिला पंचायत क्षेत्र जामटी के अन्तर्गत है को विकास की एक योजना यात्री सेड तस्वीर तथ्य प्रस्तुत। 


सोमवार, 20 नवंबर 2023

सौलर पावर प्लांट

 उतराखंड में पहला सौलर पावर प्लांट खासपटटी क्षेत्र के लिगवाणा गाँव में सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह रावत ने 2020 में लगाया 600 किलोवाट का जो खासपटटी क्षेत्र  की  बिजली जरूरत को बनाये हुए स्वरोजगार के लिए एक प्रेरक आ लौट चलें अपने गाँव। तस्वीर तथ्य 600 किलोवाट के पावर हाउस के भीतर सुभम सौलर पावर प्लांट के मालिक । सम्पादक- शीशपाल सिहं रावत। 


25 वां राज्य स्थापना दिवस

 9नवम्बर 2000 को उतराखण्ड राज्य की स्थापना उतरांचल नाम से हुई कुछ समय बाद उतराखण्ड नाम दिया गया आज 25 वां राज्य स्थापना दिवस आरम्भ।