संदेश

पलेठी वनगढ के लिए यहाँ से बने सड़क

चित्र
 देवप्रयाग से श्री नगर जाने वाले मोड़ से यदि पलेठी बनगढ जंहा सूर्य मंदिर है जो 6 वीं शताब्दी में यशोवर्मन् की राजधानी थी को यदि इस बैंण्ड से सीधी सड़क बन जाय  तो देवप्रयाग से पलेठी बनगढ सरल सुगम सुलभ  सड़क  राहत मिलेगी। 

उतरायण बहती है भागीरथी देवप्रयाग

चित्र
 भागीरथी नदी देवप्रयाग में इस जगह पर उतरायण बहती है तस्वीर तथ्य। 

प्रिंट मीडिया

चित्र
 

नागेश्वर महादेव नागचौण्ड

चित्र
 देवप्रयाग टिहरी मोटर मार्ग के ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले ग्राम नागचौण्ड  में  केदारनाथ की तर्ज़ पर 6 वीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा निर्मित नागेश्वर महादेव का मंदिर विस्तारीकरण और सौंदर्य करण की ओर गतिमान है  हकीकत में उतराखंड शिव की भूमि है तस्वीर तथ्य। 

टिहरी की सिंगोरी

चित्र
 पुरानी टिहरी  के सुमन चौक पर मिठाई की एक दुकान में मालू के पात पर सिंगोरी नाम की मिठाई बिकती थी 2005 से पहले की मिठाई है टिहरी डूबने जो 2 या 3 रूपये की एक सिंगोरी उस समय मिलती थी आज इस सम्पादक की नजर नई टिहरी के बौराड़ी चौक के किनारे एक हलवाई की दुकान पर सिंगोरी पर नजर पड़ी जो पुरानी टिहरी की याद ताजा करके खबर बनी सिंगोरी आज 25 रूपये के आसपास मालू के पते पर लपेटी हुई जिसका बजन 54 ग्राम   दुकानदार ने तोला तस्वीर तथ्य। 

नदी घाटी और पहाड़ प्रिंट मीडिया

चित्र
 

सूचना विभाग में 42 साल

चित्र
 सूचना  विभाग टिहरी गढ़वाल में 42 साल की सेवा समापन करने के बाद आज सुरेन्द्र प्रसाद नौटियाल सेवा निवृत्त हुए इस अवसर पर सूचना विभाग  के अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा पत्रकार वन्धुओ ने विदाई दी।