बुधवार, 8 नवंबर 2023

प्रिंट मीडिया

 





नागेश्वर महादेव नागचौण्ड

 देवप्रयाग टिहरी मोटर मार्ग के ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले ग्राम नागचौण्ड  में  केदारनाथ की तर्ज़ पर 6 वीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा निर्मित नागेश्वर महादेव का मंदिर विस्तारीकरण और सौंदर्य करण की ओर गतिमान है  हकीकत में उतराखंड शिव की भूमि है तस्वीर तथ्य। 


सोमवार, 6 नवंबर 2023

टिहरी की सिंगोरी

 पुरानी टिहरी  के सुमन चौक पर मिठाई की एक दुकान में मालू के पात पर सिंगोरी नाम की मिठाई बिकती थी 2005 से पहले की मिठाई है टिहरी डूबने जो 2 या 3 रूपये की एक सिंगोरी उस समय मिलती थी आज इस सम्पादक की नजर नई टिहरी के बौराड़ी चौक के किनारे एक हलवाई की दुकान पर सिंगोरी पर नजर पड़ी जो पुरानी टिहरी की याद ताजा करके खबर बनी सिंगोरी आज 25 रूपये के आसपास मालू के पते पर लपेटी हुई जिसका बजन 54 ग्राम   दुकानदार ने तोला तस्वीर तथ्य। 


मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

सूचना विभाग में 42 साल

 सूचना  विभाग टिहरी गढ़वाल में 42 साल की सेवा समापन करने के बाद आज सुरेन्द्र प्रसाद नौटियाल सेवा निवृत्त हुए इस अवसर पर सूचना विभाग  के अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा पत्रकार वन्धुओ ने विदाई दी। 


सोमवार, 30 अक्तूबर 2023

सड़क किनारे खाली बोतलो का ढेर

 ग्रामीण बाजार जामणीखाल में सड़क किनारे शराब और बीयर के खाली बोतलें और पाउचो का ढेर नशा मुक्त भारत के गांवों की व्यथा आज का बचपन कल देश का भविष्य किस तरह सुरक्षित, संरक्षित, संग्रहित है समाचार प्रकाशित होने पर पर्यावरण मित्र या कोई और इस कचरे के ढेर को उठा लेगे परंतु गम्भीर सवाल नशा मुक्त उतराखंड। 


रविवार, 29 अक्तूबर 2023

टिहरी प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न

 

टिहरी प्रेस क्लब के चुनाव आज टिहरी प्रेस क्लब में निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर शशि भूषण भट्ट महासचिव पर गोविंद पुंडीर कोषअध्यक्ष पद पर धनपाल गुनसोला उपाध्यक्ष पद पर आनंद नेगी सहसचिव पद पर बलवंत रावत निर्विरोध निर्वाचित हुए चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह कंडारी की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए

इस चुनौतीपूर्ण माहौल में पत्रकारों ने एकजुट होकर नए नेतृत्व का चयन किया , जिससे टिहरी प्रेस क्लब के भविष्य को सशक्त बनाने का मार्ग प्रस्तुत किया गया है। नए अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और सहसचिव को उनके महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए सभी पत्रकारों ने निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी।

25 वां राज्य स्थापना दिवस

 9नवम्बर 2000 को उतराखण्ड राज्य की स्थापना उतरांचल नाम से हुई कुछ समय बाद उतराखण्ड नाम दिया गया आज 25 वां राज्य स्थापना दिवस आरम्भ।