संदेश

श्रावण का सोमवार

 श्रावण का सोमवार जलाभिषेक शिव ही इस  समय जगत के पालनहार है।कुछ दिन बाद भाद्र माह  श्री कृष्ण जन्मोत्सव।

जामणीखाल में बने टनल पार्किंग

 जामणीखाल बाजार चन्द्र वदनी मंदिर का प्रवेश द्वार है सड़क पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण जाम  की स्थिति बन जाती है सड़क सड़क नहीं दिखती  जिसके लिए टनल पार्किंग बनने से न जाम लगेगा और सड़क सड़क दिखेगी कारण आने वाला समय जामणीखाल बाजार टिहरी गढ़वाल का सबसे व्यस्ततम बाजार बनेगा  जिसके लिए कूड़ा निस्तारण बरसाती पानी निस्तारण खुली सड़क स्वच्छ पर्यावरण और वाहनों के लिए पार्किंग जरूरी है यह सब समुचित व्यवस्था और समुचित सरकार की आम जन के लिए संवैधानिक जिम्मेदारी है।

जल संरक्षण

 जल संरक्षण,जल संवर्धन,जल संग्रहण जरूरी आने वाला समय जल संकट का संकेत दे रहा इसके लिए समुचित सरकार जल संग्रहण जल संवर्धन जल संरक्षण पर योजना इस तरह बनाए जिससे पर्यावरण और प्राकृतिक स्रोत उस तरह संरक्षित रहे जिस तरह थे ।

श्रावण माह और शिव

 श्रावण माह का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022सनातन संस्कृति ‌।

चैत्र नवरात्र

 चैत्र नवरात्र 2अप्रैल से आरंभ हो रहे।शक्ति की उपासना के लिए 9दिन लक्षित है इस नवरात्र के देबी घोड़े पर सवार होकर आगमन करेगी और भैंसें पर सवार होकर प्रस्थान।

होली के रंग

 जिस तरह होली रंगों का त्योहार है अनेक रंग मिल कर मितव्ययिता सौम्यता सांमजस्यता का परिचायक बनते है उसी तरह मनुष्य को भी मनुष्यता का परिचायक बनना चाहिए तभी होली के रंग सार्थक दिखेंगे। सम्पादक- शीशपाल सिंह रावत।

चैत्र मास संवत् 2078

 आज14 मार्च 2022को चैत्र मास संवत् 2078 शुरू हो गया। सनातन संस्कृति का नव वर्ष आरम्भ।फुल दे त्योहार आरम्भ।  सम्पादक शीशपाल सिंह रावत।