6 mah aage srkega panchyat sasan
सितम्बर २००८ में उत्तराखंड के १२ जिलो मे पंचायतो को ग्राम पंचायत सरकार मिली थी ५ साल के लिए सितम्बर २०१३ मे ५ साल पुरे हो चुके और लोकतन्त्र का गांव महाकुम्भ ६ माह आगे सरक गया तो सरकार कि बागडोर प्रशासको के पास ही रहेगी ऐसा राज्य सरकार नीति बना रही है हरिद्वार जिले में ग्राम पंचायत सरकारेशेष १२ जिलो से १ साल पीछे है पर उत्तराखंड के १३ जिलो में धीरे धीरे समानता हो जायेगी और निकट भविष्य में एक दिन लोकतंत्र का गाँव महा कुम्भ उत्तराखंड में पटरी पर आ जाएगा २०११ की जनगणना से यदि चुनाव होते है तो सारे समीकरण बदल जायेगे तो ६ माह का समय और लग जाएगा ३ सरकारे आ गयी लेकिन उत्तराखंड का अपना पंचायत राज एक्ट अभी तक नही बन पाया तो राज्य बनाने का मकसद जनता की समझ में १३ साल के भीतर ३ सरकारों को वोट देकर आ गया सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें