गुरुवार, 10 जुलाई 2025

श्रावण का महिना

 श्रावण का महिना शिवमय हो जाता है। सनातन संस्कृति अपनी रौ में गतिमान रहती है। हर हर महादेव और जय भोले का स्वर प्रकृति के साथ नाद करता रहता है।

बुधवार, 2 जुलाई 2025

शनिवार, 24 मई 2025

अमानवीय घटना का संज्ञान

 स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दोषियों को दण्डित करने को कहा

पौड़ी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में वाहन दुर्घटना में मृतक, कुंड निवासी संदीप के शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कहा है।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल स्थित विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में बुधवार को वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें एक महिला बिलेश्वरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि कुंड निवासी संदीप की रामनगर में इलाज के दौरान मृत्यु के बाद उसके शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना सामने आने के पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए श्री महाराज ने दूरभाष पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और नैनीताल के सीएमओ डा. हरीश पंत से बात कर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही के लिए कहा। घटनाक्रम के बाद फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के  सीएम एस के जबाब तलब किये गये।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

आपके आसपास

 आपके आसपास क्या हो रहा है क्यों हो रहा है कंहा हो रहा है और किसके लिए हो रहा है तथा जो हो रहा है उसका व्यापक जन हित जिससे व्यापक लोकहित सधे या स्व हित सध रहा आदि आपको देखना है अपने आसपास लोकतंत्र के लिए ।  यह काम सबसे पहले उन्हें करना है  जो जनता के प्रतिनिधि है और जिनके हाथ में शा़सन और सत्ता लोकतंत्र ने दी है उसके बाद उन्हें स्वत संज्ञान लेना है जिनके हाथ में व्यवस्था है यह व्यवस्था प्रबंधन उन्होंने दी है जो  लोकतंत्र के नाम पर शासन और सत्ता का संचालन करते है यदि ये दोनों तंत्र भी सक्रिय नहीं होते तो उसके बाद पत्रकार लोकतंत्र की आवाज बुलंद करता है पत्रकार ही एक ऐसा माध्यम है  जिस आवाज को जनता भी नहीं उठा सकती उस आवाज को उठाने का काम पत्रकार का है इसके लिए पत्र कार को भीड़ में रहना पड़ता है लेकिन वह भीड़ का हिस्सा नहीं  लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। सम्पादक_ शीशपाल सिंह रावत। 

हरेला

 आज हरेला के दिन लोगो ने जगह - जगह पौधे रोपे  गये ताकि शुद्ध आक्सीजन मानव जीवन को मिलता रहे।