उतराखण्ड के गाँव पलायन से खाली हो चुके लेकिन गाँव में अपणी सरकार बनाने के लिए मतदाता पंजीकृत है जो चुनाव के समय ही गाँव आयेगें देश और विदेश से और अपना मतदान करके वापस चले जायेंगे अपणी सरकार बन जायेगी जैसे अभी अभी नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका में हुए चुनाव से अपणी सरकार बनी अब सवाल आता है गाँव में रहने वाला मतदाता अपणी सरकार से जो अपेक्षा चाहत रखता वह सम्भव नहीं हो पाता कारण अपणी सरकार अपने स्तर से गाँव का विकास करती है और करती आयेगी लेकिन अपणी सरकार का वह तमगा हासिल नहीं कर पायेगी। इसके लिए एक मतदाता देश के एक ही गाँव का मतदाता बने ताकि एक देश एक संविधान एक कानून एक ही दण्ड का परिपालन दिखे और अपणी सरकार अपने लिए।