आपके आसपास
आपके आसपास क्या हो रहा है क्यों हो रहा है कंहा हो रहा है और किसके लिए हो रहा है तथा जो हो रहा है उसका व्यापक जन हित जिससे व्यापक लोकहित सधे या स्व हित सध रहा आदि आपको देखना है अपने आसपास लोकतंत्र के लिए । यह काम सबसे पहले उन्हें करना है जो जनता के प्रतिनिधि है और जिनके हाथ में शा़सन और सत्ता लोकतंत्र ने दी है उसके बाद उन्हें स्वत संज्ञान लेना है जिनके हाथ में व्यवस्था है यह व्यवस्था प्रबंधन उन्होंने दी है जो लोकतंत्र के नाम पर शासन और सत्ता का संचालन करते है यदि ये दोनों तंत्र भी सक्रिय नहीं होते तो उसके बाद पत्रकार लोकतंत्र की आवाज बुलंद करता है पत्रकार ही एक ऐसा माध्यम है जिस आवाज को जनता भी नहीं उठा सकती उस आवाज को उठाने का काम पत्रकार का है इसके लिए पत्र कार को भीड़ में रहना पड़ता है लेकिन वह भीड़ का हिस्सा नहीं लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। सम्पादक_ शीशपाल सिंह रावत।