शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

जीवन कथा भवन

 ग्रामीण बाजार जामणीखाल से  लगभग 200  मीटर दूरी पर हिण्डोला खाल देवप्रयाग जाने वाली सड़क के नीचे जीवन कथा भवन निर्माण प्रगति पर । 


बुधवार, 12 जुलाई 2023

धारा रिचार्ज दिखा

 गाँव जरोला से जामणीखाल बाजार आने जाने के पैदल रास्ते पर गाँव सभा नागचौंड के गाँव चौंड का धारा रिचार्ज दिखा क्षेत्र में लगातार बारीष होने पर। 


मंगलवार, 4 जुलाई 2023

अमृत सरोवर बनाए जाने के लिए पर्याप्त पानी

 गाँव जरोला के रौथा नामी तोक भोगवती नदी के किनारे पर प्राकृतिक जल स्तोत्र धारे पर पानी का संग्रह करके अमृत सरोवर बनाया जाय तो जल संरक्षण जल  संग्रहण से सभी गाँव वासी लाभ ले सकते है इसके लिए इस सम्पादक ने खण्ड विकास अधिकारी देवप्रयाग के संज्ञान में उक्त योजना रखी। 


गुरुवार, 22 जून 2023

जल जीवन मिशन का सच

 जल जीवन मिशन की सच्चाई देखनी है तो गाँव में आये  यदि हर घर नल लगे होते नल पर जल होता तो लोग धारे पर इस तरह भीड़ नहीं लगाते तस्वीर तथ्य। 


बुधवार, 21 जून 2023

बीडीसी बैठक देवप्रयाग

 21 जून 23 को बीडीसी की बैठक हुई में प्रधान संघ के अध्यक्ष  ने सदन के माध्यम से कहा कि पिछली बैठक में जनता के जो सवाल जन प्रतिनिधियो के द्वारा उठाये गए पर जो कारर्वाई की गई वह इस सदन को बताये पर जब सकारात्मक जबाब नही मिला तब जिले से आये एक अधिकारी ने सूचना का तथ्य   जनता और जनप्रतिनिधियों को समयावधि के भीतर देने के लिए आदेश दिया। 




 


गुरुवार, 15 जून 2023

घास के लिए लगती बंजर खेतों में आग

 गाँव में निवास करने वाले लोग कम है जिससे खेती बंजर , बंजर खेतों में लोग आग लगा देते कि अनाज नहीं तो घास ही सही, बंजर खेत से आग पास के जंगल में उड़नछू हो जाती जिससे जंगल के जीव जन्तु पशु पक्षी आग की भेंट चढ जाते जबकि उनका इस समय प्रजनन काल भी रहता से जीव जन्तु पशु पक्षी का आने वाला बचपन भी भस्म हो जाता जिसका सीधा प्रभाव जलवायु परिवर्तन पर एक गम्भीर सवाल समुची  दुनिया के लिए। 

25 वां राज्य स्थापना दिवस

 9नवम्बर 2000 को उतराखण्ड राज्य की स्थापना उतरांचल नाम से हुई कुछ समय बाद उतराखण्ड नाम दिया गया आज 25 वां राज्य स्थापना दिवस आरम्भ।