संदेश

सरकारी स्कूल

 सरकारी स्कूल  प्राइवेट स्कूलों को पछाड़ सकते है तब जब भारत में जितने भी समुचित सरकार के मंत्री, नेता, समुचित व्यवस्था के अधिकारी, कार्मिक अपने अपने इलाके के सरकारी स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला अनिवार्य कराये। सरकारी स्कूल के साथ सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित  दिखेंगी सभी समानता का  अहसास करेंगे सभी साथ साथ रहेंगे पर सफाई से लेकर सभी विभागों के कार्मिक और अधिकारी स्कूल का दौरा करेंगे कारण उस स्कूल में उनके बच्चे पढ़ते हैं। भारत की संसद और राज्यों की विधानसभा  कानून बना कर करके तो देखे सरकारी स्कूल सजेंगे संवरेंगे  सुशिक्षित, सुव्यवस्थित, स्वस्थ देशभक्त नागरिक देंगें।

इन्द्र जौ पेड़

चित्र
 इन्द्र जौ नाम का पेड़  शोध और संरक्षण तथा नर्सरी लगाकर आजिविका का विषय है उत्तराखंड में । ऐसा कहा जाता है कि इस पेड़ के तने का छिलका का काढ़ा पेट दर्द की अचूक दवा है   

उत्तराखंड देवभूमि

उत्तराखंड देवभूमि बनी रहे इसके लिए आप हम सबको देवभूमि की परम्परा, संस्कृति  का परिपालन उसी तरह करना होगा जिस तरह नियम और संयम थे। 

पित्र पक्ष

 इस समय पित्र पक्ष का समय है। सभी अपने अपने पित्रों का स्मरण करें  पित्र ऋण से मुक्त ।

कोविशिल्ड वैक्सीन

चित्र
 मार्च २०२० से कोरोनावायरस  की रोकथाम के लिए समुचित सरकार ने व्यवस्थायें आरम्भ की पत्रकारिता क्षेत्र में  प्रथम पंक्ति जन जग की आवाज को बनाये रखने के लिए इस सम्पादक को को पहली वैक्सीन लगाने का आज ३१जूलाई २०२१ को माल्ड़ा रौढधार कैंप में अवसर मिला तस्वीर तथ्य प्रस्तुत कर रही।

पेड़ पर लटकती लाश से क्षेत्र में सनसनी

नैखरी  से नीचे रौढधार आने वाले रास्ते पर  गांव करास और गांव रौढ लगा धरूण के बीच जंगल में एक पेड़ पर एक ही रस्सी पर दोहरी झूलती लाश गांव धरूण के  एक चरवाहे ने एस एस पी टिहरी को २९ जूलाई को  सूचना दी जिससे थाना हिण्डोला खाल ने कार्रवाई  करके दोनो शवों का पंचनामा भरकर लटकती लाश पेड़ से उतार दी दो शवों के जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।देर रात तक पुलिस की कार्रवाई से दोनों शवों की पहचान  लड़की जिसकी उम्र १८ बर्ष गांव चपोली पट्टी बनगढ  जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट १८ जूलाई २०२१ को थाने में दर्ज हुई थी और लड़का  जिसकी उम्र  १८ बर्ष गांव चौण्डी पट्टी पौड़ी खाल का लड़की  के फोन से काल डिटेल से हुई। पेड़ पर दोनो का एक साथ फांसी लगाना पोस्ट मार्टम रिपोर्ट  आने पर घटना का तथ्य  का पता लगेगा । 

श्री देव सुमन

चित्र
 श्री देव सुमन टिहरी रियासत के आन्दोलन कारी थे ८४दिन की भूख-हड़ताल की लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी ।