नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज। सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
शनिवार, 27 जनवरी 2024
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024
मंगलवार, 16 जनवरी 2024
नदी घाटी और पहाड़ प्रिंट मीडिया 17 वें बर्ष आरम्भ
नदी घाटी और पहाड़ प्रिंट मीडिया 29 जनवरी 2008 को आरम्भ इसी जामणीखाल बाजार से प्रकाशित हुआ आज 17 वें बर्ष में प्रवेश हुआ यह सब गाँव में रहकर ही अब लौट चले गाँव को पहल की शुरुआत भी इस सम्पादक ने अपने बालकों से मकर संक्रान्ति के दिन इसी ग्रामीण बाजार जामणीखाल में की ताकि हमारे पहाड़ जंहा जीवन की अमूल्य सम्पदां है हमारी घाटी जंहा जीवन की अनमोल संस्कृति है हमारी नदी जंहा असंख्य जीवन है सुरक्षित संरक्षित संग्रहित दिखे के लिए स्व रोजगार स्व वित पोषित ग्रामीण बाज़ार जामणीखाल में आरम्भ किया । पहाड़ के गाँव मानव विहीन और पशुधन विहीन खाली हो चुके यही प्रक्रिया रहेगी तो एक दिन पहाड़ में न जीवन रहेगा न संस्कृति रहेगी न जीवन जीने की अमूल्य सम्पदां आखिर यह सब पैसे के पीछे हो रहा है पैसा पहाड़ में रहकर भी कमाया जा सकता है परन्तु ऐसा नहीं हो पा रहा समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था भी असहाय दिख रही ।जिस उतराखंड राज्य का जन्म पहाड़ के गाँव की अवधारणा को लेकर ही हुआ और पहाड़ के लोग वसत शहर में विदेश में गाँव खाली । आप शहर जाओ विदेश जाओ पैसा गाँव में लगाओ गाँव सजेगा संवरेगा सुरक्षित संरक्षित रहेगा राज्य बनाने का उद्देश्य भी आप सबके सह से दिखेगा पहाड़ की जवानी पहाड़ का पानी पहाड़ के काम आयेगी। कुछ पहल समुचित सरकार करे कुछ पहल व्यवस्था करे और कुछ पहल आप करो पहाड़ में अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य अच्छा रोजगार दिखने लगेगा दुनिया के लोग पहाड़ देखने आयेगे डालर देकर जायेगे पलायन रूकेगा। आ लौट चले गाँव की पहल साकार करे। सम्पादक।
गुरुवार, 11 जनवरी 2024
बुधवार, 3 जनवरी 2024
सड़को पर न भटके लावारिस गौ धन
मुख्य सचिव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में शहरी विकास एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद के अंतर्गत यह कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना से प्रदेश को पूर्ण रूप से सैचुरेट करने के लिए बजट की व्यवस्था मिसिंग लिंक से की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशालाओं को बड़ा बनाया जाए ताकि आने वाले 10-15 सालों तक उन्हें फिर से बढ़ाने की आवश्यकता न पड़े। इसके लिए पूर्व में भेजे गए छोटी गौशालाओं के प्रस्तावों को वापस लौटाकर अगले एक हफ्ते में बड़ी गौशालाओं के प्रस्ताव मांगे जाएं। उन्होंने अधिकारियों से अगले 10 दिन में सड़कों को लावारिस गायों से मुक्त किए जाने के लिए टाईमलाईन सहित कार्ययोजना प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए।
सोमवार, 1 जनवरी 2024
आज की दुनिया का नव वर्ष
आज की दुनिया का नव वर्ष 2024 आरम्भ हो चुका और सनातन संस्कृति का नव वर्ष चैत्र माह से आरम्भ होगा के अवसर पर जन गण मन को हार्दिक शुभकामनाएं। गूगल पर नदी घाटी और पहाड़ ब्लाग और यु ट्यूब चैनल को खोजे और सब्सक्राइब करे आपका एक सब्सक्राइब मुझे जन गण मन की सेवा करने का प्रेरक बना रहेगा। धन्यवाद। सम्पादक_नदी घाटी और पहाड़।
-
गोसिल भटवाड़ी गुरु देबता के बीच पहाड़ी पर फंसा बाघ को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
-
ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़...