बुधवार, 14 दिसंबर 2022

जामणीखाल से केदारपुरी


 जामणीखाल बाजार से चंद्रवदनी मंदिर जाने वाली सड़क पर से केदारनाथ की केदारपुरी का क्षेत्र जो आजकल बर्फ से लकदक है इस तरह दिखता तस्वीर तथ्य प्रस्तुत। सम्पादक।

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

ग्राम पंचायत सरकार के माननीयों को प्रशिक्षण

  ब्लाक देवप्रयाग मुख्यालय  हिण्डोला खाल में दूसरे दिन सतत विकास के सम्बन्ध में प्रशिक्षण 9/12/2022 तस्वीर तथ्य।



गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

चंद्रवदनी क्षेत्र पर्यटन का हब बने

 चंद्रवदनी  क्षेत्र पर्यटन का हब बनने पर आ लौट चले गांव को दिखना शुरू हो जायेगा यह तभी संभव होगा जब विधानसभा देवप्रयाग और विधानसभा टिहरी से चुने हुए प्रतिनिधि समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था तक आवाज़ बुलंद कर सकेंगे। पर्यटन का हब बनने के लिए काण्डीखाल,कण्डय्याल गांव,पठोई पाणी ,गढोलिया गेंवली मरियाब,टकोली त्यांलनी,कुण्डभरपूर मछियारी,गंवाणा बग्डवालधार त्यूणा कोटाखाल,नैखरी,चूरेंडा एकपाद भैरव मंदिर और और इनके बीच का जंगल का क्षेत्र और गांव  में चंद्रवदनी मंदिर तक छोटे छोटे होटल नुमा झोपड़ीयां जिसमें पर्यटक आराम भी कर सके पहाड़ का व्यंजन का स्वाद भी ले सके तपस्या भी कर सके योगा  पहाड़ पर चढ़ने ट्रेनर आदि के संसाधनों की उपलब्धता समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर सके  तथा टिहरी झील से और जामणीखाल गैरगोदी से चंद्रवदनी मंदिर तक ट्राली लग जाय तो खासपटटी अपनी पुरानी रौ में नजर आएंगी यह तभी संभव होगा जब आप और हम एक मंच पर खड़े होकर काम करें। सम्पादक।

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

ग्राम पंचायत कार्यालय नियमित खुले

 समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत कार्यालय बनवाने पर 15लाख से अधिक की धनराशि राजकोष से खर्च कर रखी है परंतु उस कार्यालय में गांव का प्रधान, गांव के केबिनेट के सदस्य, ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी आदि नहीं बैठते गम्भीर सवाल है। आम जन को इस विषय पर संविधान की जानकारी  हो इसके लिए व्यवस्था व्यवस्थित होनी चाहिए। सम्पादक।

रविवार, 4 दिसंबर 2022

मतदाता जागरूकता

 मतदाता जागरूकता होना जरूरी परंतु यह काम करेगा कौन जबकि संविधान में इसकेे लिए व्यवस्था है परंतु व्यवस्था व्यवस्था तक ही सीमित। देखा जाय किसी भी मतदान केंद्र में उस क्षेत्र के तहत चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार  मतदाता सूची में दर्ज मतदाता से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अनुनय और विनय  के साथ वे सभी प्रयास करकेजीत के लिए मत हासिल कर लेता पर यदि मतदाता संविधान सम्मत जागरूकता हासिल है तो एक ऐसा स्वस्थ लोकतंत्र दिखेगा जिसकी कल्पना सम्भव नहीं  पर जरूरी है  मतदाता जागरूकता इसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए।

बुधवार, 23 नवंबर 2022

बीडीसी बैठक

 २२/११/२०२२को १२बजे बीडीसी बैठक ब्लाक मुख्यालय हिण्डोला खाल के सभागार में शुरू तो हुई परंतु १२बजकर ४८मिनट पर ग्राम पंचायतों से एन ओ सी के मुद्दे पर स्थगित हुई जो लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं।



बुधवार, 16 नवंबर 2022

पलायन से खाली होते पहाड़ के गांव

 राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पहाड़ के लिए एक गम्भीर सवाल पलायन से खाली होते पहाड़ के  गांव आज चिंतन मनन का विषय बन चुका समुचित सरकार और समुचित व्यवस्था  अब उन खाली होते गांव के लिए सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाओं पर जनता का पैसा खर्च कर रही स्वयं में सवाल है । जब गांव के लिए सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत थी और गांव में लोग रहते थे तब न सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य  की प्राथमिक सुविधा सुलभ हुई अब न उतने लोग गांव में हैं जितने परिवार रजिस्टर और मतदाता सूची में नाम दर्ज है पर पहाड़ के गांव अब सुरक्षित नहीं । समुचित व्यवस्था और समुचित सरकार प्रत्येक गांव को  गांव से जोड़ने वाली सड़क , बिजली, पानी, स्वास्थ्य  की प्राथमिक सुविधाओं पर निगरानी तंत्र बनाये ताकि पलायन से खाली होते  पहाड़ के गांव और उन गांवों में  ऐन केन प्रकारेण स्वयं के संसाधनों से अपनी आजीविका  का निर्वहन करते लोग सुरक्षित, संरक्षित रहे ताकि एक संस्कृति जिवित दिखे जिससे आ लौट चले गांव को गांव सजाने संवारने सुरक्षित संरक्षित रखने में वे लोग भी सहभागिता निभा सके  जो गांव से पलायन कर चुके।


वार गुरु बैसपाणी जामणीखाल सैनिक विश्राम गृह सड़क

 आज इस सड़क पर लोग चर्चा कर रहे थे कि सड़क आगे बढेगी।