उत्तराखंड में १४ फरवरी २०२२ को ७० विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके ईबीएम मशीन में वोट कैद हो चुके की गिनती १० मार्च २०२२ को होगी उसके बाद उत्तराखंड की ५ वीं नई सरकार काम करने लग जायेगी।
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज। सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022
वसंत पंचमी
वसंत पंचमी वसंत का आगमन इस दिन विद्या की देवी सरस्वती का जन्म हुआ और रती और कामदेव का भी इस दिन से ताल्लुक है वसंत इस दिन लोग अपने पाल्यो को पढ़ना लिखना विद्या आरम्भ करवाते हैं। वसंत ऋतु राज का राजा है।
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022
खास पट्टी की खास सीट पर चुनावी घमासान
उत्तराखंड की जिला टिहरी गढ़वाल की देवप्रयाग विधानसभा की सीट खास सीट मानी जाती है तब से जब यह उत्तरप्रदेश राज्य में थी अब उत्तराखंड राज्य में है इस सीट पर जनता का नेता बनने के लिए खासपटटी क्षेत्र के लोग हमेशा संघर्ष रत रहे लेकिन विजय श्री कुछ गिने चुने नेताओं को ही मिली लेकिन वे जन जग मन में खास न बन सके पर समीक्षा होती रहती है पर 2022 का चुनाव घमासान खास बन चुका अब 14 फरवरी 2022का मतदान बतायेगा 10 मार्च 2022 को परिणाम खास पट्टी की जनता ने लोकतंत्र का महाकुंभ खास बनाया।
सोमवार, 17 जनवरी 2022
14फरवरी2022 मतदान होगा उत्तराखंड में
14 फरवरी 2022 को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर लोकतंत्र का महाकुंभ अपने मत का प्रयोग कर देगा का परिणाम 10 मार्च 2022 को आ जायेगा। उत्तराखंड 9 नवम्बर 2000 को बना था तब से अब तक बारी बारी से कांग्रेस और भाजपा को उत्तराखंड की जनता ने सता व शक्ति तथा व्यवस्था दी लेकिन उत्तराखंड जिन उद्देश्यों के लिए मांगा गया वे धरे के धरे रह गए अब लोग कुछ परिवर्तन चाह रहे वह 10 मार्च 2022 बतायेगा।
रविवार, 12 दिसंबर 2021
जनरल रावत एवं अन्य शहीदों को नमन
भारत के तीनों सेनाओं के प्रथम सेनापति जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत व ११ अन्य सैन्य कर्मियों की ८ दिसम्बर २०२१ को हैलिकॉप्टर हादसे में देश की सेवा करते हुए मृत्यु देश के लिए अपूर्णीय क्षति हुई। इस सम्पादक की उपस्थिति में जिला सूचना कार्यालय नई टिहरी में सूचना विभाग के कार्मिकों सहित ९ दिसम्बर २०२१ को ११ बजकर ३० मिनट पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जनरल रावत एवं अन्य शहीदों को नमन।
मंगलवार, 30 नवंबर 2021
उत्तराखंड में देव स्थानम बोर्ड भंग
उत्तराखंड सरकार ने अपने ही बनाए देव स्थानम बोर्ड को भंग कर दिया यह घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की अब उत्तराखंड में चार धाम विकास परिषद जिस तरह काम करता था उस तरह अस्तित्व में आ जायेगा पर अन्य मंदिरों में पूर्व की तरह व्यवस्था दिखेगी । विधानसभा सत्र में यह प्रस्ताव पारित होने पर ५१ मदिर अपनी समितियों के माध्यम से संचालित होगे।
रविवार, 14 नवंबर 2021
इगास का त्योहार
इगास का त्योहार दीपावली का ही त्योहार है लेकिन यह त्योहार उत्तराखंड में बीर भड़ माधो सिंह भंडारी की तिब्बत को जीतने की खुशी सकुशल घर वापसी की दोहरी खुशी बग्वाल मनाने की परंपरा आज से नहीं महिपत शाह के राज्यकाल से एक परम्परा आज भी गतिमान है नवम्बर २०२१ में उत्तराखंड की समुचित सरकार ने इस लोकपर्व पर छुट्टी का शासनादेश जारी किया लोकपर्व की महत्ता इगास अपने आप में दिव्य है।
वार गुरु बैसपाणी जामणीखाल सैनिक विश्राम गृह सड़क
आज इस सड़क पर लोग चर्चा कर रहे थे कि सड़क आगे बढेगी।
-
गोसिल भटवाड़ी गुरु देबता के बीच पहाड़ी पर फंसा बाघ को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
-
ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़...
-
ग्रामीण बाजार जामणी खाल में सड़क 9 मीटर होनी चाहिए पर लोकनिर्माण विभाग ने दुकान मालिकों को नोटिस कुछ दिन पहले दिया और आज अतिक्रमण हटाने बुल...