नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र मे आपका स्वागत । देखे पढ़े लिखे जन गण मन की आवाज। सूचना एक संवेदनशील तथ्य ।आपके आसपास के शब्दो की खबर -सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत। जरोला-जामणीखाल टिहरीगढवाल उतराखंड भारत 249122
शुक्रवार, 3 जुलाई 2020
आयुर्वेद प्रकृति और संस्कृति
कोरोनावायरस के साथ जीवन जीना पड़ेगा लेकिन सामाजिक दूरियां बनाए रखना जरूरी है। शारीरिक संरचना को प्रकृति के अनुसार रखना होगा प्रकृति और संस्कृति का संतुलन आयुर्वेद से ही संभव होगा लगेगा नहीं कि हम कोरोनावायरस के साथ जीवन जी रहे हैं ।
बुधवार, 20 मई 2020
जीवन की जंग लड़ता जग जन
कोरोनावायरस जिसका न शिर न पूंछ जिसे पांच माह पूरे होने जा रहे है लेकिन उसकी अभी तक दवा नहीं और उड़ान सबकी जीवन की खोज ब्रह्मांड में दुनिया मनुष्य की मुट्ठी में ।द एक शब्द है जो अपना अस्तित्व बनाए हुए है लेकिन कोई समझे जीवन का तत्व भी इसी में समाहित है। हर दर्द है इस धरती में और उसकी दवा भी है जो सहज भी है सुलभ भी है संरक्षित भी है लेकिन उसे तथ्य परक शोध करके संग्रहित करें इस पर किसी का ध्यान नहीं ध्यान यह गतिमान होता रहा कि दुनिया कैसे मुठ्ठी में ली जाय मनुष्यों के उपर शासन तभी संभव होगा जब जग में जीवन जरूरी रहेगा इसके लिए एक ही उपाय है दुनिया के सभी लोग जीवन बचाने के लिए जुट जाएं अपने स्तर से कोरोनावायरस जैसी कोई अन्य महामारी प्रवेश नहीं कर सकेगी। सम्पादक-नदी घाटी और पहाड़ हिंदी समाचार पत्र उत्तराखंड भारत।
शुक्रवार, 20 मार्च 2020
कोरोना वायरस से सजगता
समय से पहले ही भारत की समुचित सरकार ने जागरूकता अभियान जारी कर दिया सतर्कता और संयमता का संदेश देश की जनता को दिया जनता का शासन जनता के नाम लोकतंत्र इसे ही कहा जाता है अब जनता अपने प्रधान सेवक के संदेश सतर्कता संयमता से कोरोना वायरस को पैर पसारने नहीं देगी। सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत।
सोमवार, 9 मार्च 2020
होली रंगो का त्योहार
होली रंगो का त्योहार है सभी दुनिया के रंगो से सजे संवरे संरक्षित सुरक्षित सुखी रहे यही होली का जन मन सरोकार है। सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत।
रविवार, 1 मार्च 2020
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र 13वां साल
नदी घाटी और पहाड़ समाचार पत्र के प्रकाशन का 13वां साल आरम्भ आप सभी सुधि पाठको सहयोगीयो से अपेक्षनीय सहयोग की शुभ कामना। सम्पादक -शीशपाल सिंह रावत।
शनिवार, 23 नवंबर 2019
गुरु की गुफा
उत्तराखंड सरकार पर्यटन को बढावा देने के लिए टिहरी झील का सौन्दर्य करण करके कोटी फैगुल पट्टी के गांव कोटी के ऊपर पर्वतारोहण को बढावा देते हुए गुरु माणिक नाथ की गुफा को पुरातात्विक धरोहर पर्यटन से रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है आ लौट चलें गांव को पलायन पर अंकुश लग सकेगा । यह सम्पादक पैदल ही गुरु की गुफा माणिक नाथ रेंज उबड़-खाबड़ रास्ते से पहुंचा गुरु की गुफा के दर्शन किये और समुचित सरकार से अपेक्षित है कि उबड़-खाबड़ रास्ते को सरल सहज सुगम सुलभ पेयजल स्टैंड पोस्ट लगाकर पुरातात्विक धरोहर पर्यटन को बढ़ावा दे गुरु की गुफा पर्वतारोहण को भी बढ़ावा देगी क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं बढ़ेंगी । सम्पादक-नदी घाटी और पहाड़। शीशपाल सिंह रावत।
सोमवार, 11 नवंबर 2019
491साल के बाद राम मंदिर निर्माण का सुप्रीम फैसला
- कार्तिक माह की 23गते संवत 2076 दिन शनिवार 9नवम्बर2019 को भारत की सर्वोच्च अदालत ने 10बजकर30मिनट पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला 5 जजों ने एक मत होकर दिया 1528 मे विवाद शुरू हुआ था दुनिया भारतीय न्याय व्यवस्था की नतमस्तक हुई। सम्पादक-शीशपाल सिंह रावत।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
25 वां राज्य स्थापना दिवस
9नवम्बर 2000 को उतराखण्ड राज्य की स्थापना उतरांचल नाम से हुई कुछ समय बाद उतराखण्ड नाम दिया गया आज 25 वां राज्य स्थापना दिवस आरम्भ।
-
गोसिल भटवाड़ी गुरु देबता के बीच पहाड़ी पर फंसा बाघ को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
-
ग्रामीण बाजार जामणीखाल से 1 किलोमीटर पहले सैनिक विश्राम गृह है के नीचे 29 दिसम्बर 2021 को विधायक देवप्रयाग के द्वारा वार गुरु भैसकोट तक सड़...
-
ग्रामीण बाजार जामणी खाल में सड़क 9 मीटर होनी चाहिए पर लोकनिर्माण विभाग ने दुकान मालिकों को नोटिस कुछ दिन पहले दिया और आज अतिक्रमण हटाने बुल...